गिरिडीह में कोरोना से हुई नौंवी मौत
गिरिडीह : गिरिडीह में कोरोना से नौंवी मौत सोमवार दोपहर को हुआ। मृतक पीरटांड प्रखंड के पालगंज गांव का रहने वाला 80 वर्षीय वृद्ध था। मृतका कोरोना पाॅजिटीव रिपोर्ट सोमवार को ही आया था।
जबकि सैंपल लेने के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे सुविधानुसार होम आईसोलेशन में रहने का सुझाव दिया था। जानकारी के अनुसार रविवार को उसकी तबीयत खराब हुई। जबकि सोमवार को उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन उसका अंतिम संस्कार के लिए शव को गिरिडीह-डुमरी रोड स्थित बराकर नदी ले गए।
सोमवार की शाम को आयी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार गिरिडीह कुल 42 नए मामले सामने आएं है। इन नए मामलों में डुमरी में 29 तो बेंगाबाद में नौ, गांडेय में तीन और गिरिडीह सदर में एक संक्रमित की पुष्टि सिविल सर्जन ने किया। इस प्रकार जिले में एक्टिव केसों की संख्या अब बढ़कर 380 के करीब हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें