रविवार, 6 सितंबर 2020

बिरनी में सम्पन्न हुआ बेटी सम्मान समारोह

बिरनी में सम्पन्न हुआ बेटी सम्मान समारोह
 गिरिडीह : दहेज मुक्त झारखण्ड सेवा संघ बिरनी द्वारा मध्य विद्यालय सलयडीह कला के प्रांगण में रविवार को बेटी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में वर्ष 2020 में मेट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण बेटियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर समानित किया गया तथा उनके आत्मविश्वास को बढाते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।

  समारोह के दौरान बेटियों के शिक्षित होंने से समाज और परिवार में उसका प्रभाव पर विस्तार पुर्वक चर्चा किया गया।

 मौके पर संगठन मंत्री राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि बेटी के विकास के लिये शिक्षा को बढावा देना और दहेज रुपी दानव को समाप्त करना ही वर्तमान समय की सबसे बडी मांग है। इसलिये हमें मिलकर इस मुहिम को आगे बढाना होगा और दहेज रूपी दानव को समाज से खत्म करना होगा।  उन्होनें कहा कि जब सती प्रथा जैसी प्रथा समाज से समाप्त हो सकती है तो दहेज प्रथा क्यों नही। 
वंही संघ के जुड़े अधिवक्ता सह कानूनी सलाहकार सन्तोष कुमार द्वारा बेटियों एवं महिलाओं के शिक्षा, अधिकारों एवं उनके सुरक्षा के लिये बने कानूनी प्रावधानों को विस्तार पूर्वक बताया।

मौके पर अपने सम्बोधन में समाजसेवियों एवं अन्य प्रबुद्धजनों ने भी महिलाओं शिक्षा पर जोर दिया। वंही संघ के पदाधिकारियों ने दहेज मुक्त झारखण्ड बनाने हेतु  उपस्थित सभी महिला पुरुष को अपने घर परिवार मे दहेज मुक्त शादी करने का प्रचलन शुरु करने का अपील किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें