राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने बैठक कर चुनाव आयोग को लिखा पत्र
किया पंचायत चुनाव में दिव्यांगों का सीट आरक्षित करने की मांग
गांवां/ गिरिडीह : राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का एक बैठक रविवार को गांवां में किया गया। बैठक कि अध्यक्षता पार्टी के गिरिडीह जिला सचिव मो इस्तियाक आलम ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी पंचायत चुनाव में दिव्यांगों का सीट आरक्षित करने से संबंधित बातो पर मंथन किया गया।
मो इस्तियाक ने कहा कि आजादी के बाद से अभी तक किसी भी चुनाव में दिव्यांगों को चुनाव लड़ने का अवसर नही प्राप्त हुआ है। इसलिए उन्होंने आज चुनाव आयोग का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने के लिए एक पत्र लिख कर चुनाव आयोग को भेज दिए ताकि आगामी पंचायत चुनाव में दिव्यांगों के लिए सीट आरक्षित किया जा सके।
कहा कि जिस तरह अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण दिया जाता है।उसी तरह हम असहाय दिव्यांगों की भी भागीदारी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में संतोष कुमार, मो मनव्वर, विक्रम कुमार, अनिल कुमार, शिवम मुर्मू आदि लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें