रविवार, 6 सितंबर 2020

डाड़ीडीह तालाब में डूबने से हुई एक युवक की मौत

डाड़ीडीह तालाब में डूबने से हुई एक युवक की मौत
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डंडीडीह तालाब में डूबने से आज एक युवक की मौत हो गयी। मृतक युवक हेठलापीठ निवासी जय नारायण दास का पुत्र लालू दास था। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


बताया जाता है कि आज सुबह उसे उसके दोस्त अनुराग पासवान, आकाश पासवान, सोनू पासवान, राहुल पासवान  नहाने के लिये तालाब ले गए थे। जबकि लालू तैरना नहीं जानता था। बाबजूद वह अपने दोस्तों के कहने पर नहाने तालाब में उतर गया। इसी दौरान तालाब के भीतर फिसलन वाली मिट्टी में उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी मे चला गया और तालाब में डूब गया। 

घटना के उसके साथी बाद में हो-हल्ला मचाने लगें। खबर सुन  काफी संख्या में लोग तालाब के पास जुटे और उसकी खोजबीन शुरू कर दी। गांव के तैराक युवकों की टोली तालाब में उसकी खोज बीन करने लगे। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी तालाब पर पहुंच गए। 

काफी मशक्क्त और घण्टो खोज के बाद स्थानीय तैराक युवकों ने उसके शव को खोज कर तालाब से बाहर निकाला। मौके पर मौजूद मुफ्फसिल थाना की पुलिस मृतक युवक के शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें