रविवार, 6 सितंबर 2020

अकलियत वेलफेयर सोसाइटी का वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह सम्पन्न

अकलियत वेलफेयर सोसाइटी का वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह सम्पन्न
गांवां / गिरिडीह : गांवां प्रखण्ड अंतर्गत मालडा में रविवार को अकलियत वेलफेयर सोसाइटी की ओर से वार्षिक सम्मेलन सह मैट्रिक परीक्षा 2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे प्रखंड 230 बच्चों को सम्मानित किया गया।

 मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप 4 लड़कियों में आफरीन प्रवीण 85% पिहरा, शम्मा प्रवीण 83.60% पिहरा, मुस्कान प्रवीण 81.80% मालडा और शाईका प्रवीण 81.20% मालडा सामिल है। वंही टॉप 4 लड़को में मो० वसीम 87.40% पिहरा, मो० अरमान 85% पिहरा, मो तौहीद आलम 81.20% पिहरा और मो०  तसव्वर 80% पिहरा शामिल है। जिन्हें सोसाइटी की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ० जावेद अंसारी,  तौकीर आलम, इमरान अंसारी, मौलाना मुस्तकीम, मौलाना अनवर आदि ने अपने सम्बोधन के दौरान सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों की उत्साह बढ़ाते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना किये। 

वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही ऐसी चीज है जिससे हम दुनिया की हर कामयाबी हासिल कर सकते है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन कोरा कागज के समान है। अगर हम अपने जीवन मे बेहतर मुकाम हासिल करना चाहते है तो अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा अग्रसर रहना होगा। 

मौके पर बच्चों ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकगणो को दिया। कार्यक्रम को कामयाब बनाने में सदर हाजी सरफराज साहब, अब्दुल वहाब खान, मो मंसूर आलम,  मास्टर साहब उद्दीन, मो शमशेर, मो साजिद, एज़ाज़ अहमद, मो मंसूर अंसारी, मो मेराज आलम, मो सबदर अली समेत सोसाइटी के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें