रविवार, 6 सितंबर 2020

शॉट सर्किट से लगी बिजली दुकान में आग, लाखों का बिजली उपकरण जला

शॉट सर्किट से लगी बिजली दुकान में आग, लाखों का बिजली उपकरण जला
सरिया/गिरिडीह : थाना क्षेत्र के बागोडीह मोड़ स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप संचालित अजय इलेक्ट्रॉनिक्स नामक बिजली उपकरण बिक्रेता की दुकान में शनिवार की देर रात शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस अगलगी की घटना में लाखों का बिजली का उपकरण जलकर राख हो गया। दुकान संचालक अजय मंडल के अनुसार लगभग 6 -7 लाख के समान जल कर खाक हो गए।

बताया गया कि हर दिन की तरह दुकान मालिक अजय मण्डल दुकान बंद कर रात को निकल गए। इसके बाद देर रात को उन्हें घटना की जानकारी मिली। 

गौरतलब है कि दो मंजिला बिल्डिंग के नीचे तल्ले में यह दुकान संचालित है। जबकि इसके ठीक ऊपर गैस एजेंसी की दुकान है। वंही उस बिल्डिंग में और उसके आसपास के घरों में कई परिवार भाड़े पर रहते हैं। बताया गया कि रात में अचानक धुआं उठते देख लोगों ने बिल्डिंग मालिक को इसकी सूचना दी। बिल्डिंग मालिक ने दुकान संचालक को मामले से अवगत कराया सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचे। इस बीच उन्होंने सरिया पुलिस को घटना से अवगत करा दिया।

दुकानदार अजय मंडल के पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने काम शुरू किया। लोगों की मदद से आग पर काबू पा ली गई। लेकिन इस दौरान दुकान के अंदर का सारा सामान जल कर खाक हो चुका था। वहीं सरिया पुलिस की सूचना पर राजधनवार से दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। लेकिन तबतक लगभग आग बुझाई जा चुकी थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें