सोमवार, 7 सितंबर 2020

पुलिस ने किया कम्प्यूटर दुकान में चोरी का उद्भेदन, पांच चोर गिरफ्तार

पुलिस ने किया कम्प्यूटर दुकान में चोरी का उद्भेदन, पांच चोर गिरफ्तार
गिरिडीह :  जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज में संचालित हर्ष ट्रेडर्स नामक कंप्यूटर दुकान से चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने चोरी गये चार लाख से अधिक की आठ पीस एलईडी माॅनिटर और चार सीपीयू के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। सोमवार को प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेणु ने उसकी जानकारी दी। मौके पर जमुआ सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार राम भी मौजूद थे।

 एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पांचों अपराधी जमुआ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के है। धरे गए अपराधियों में मिर्जागंज के महेन्द्र ठाकुर, मनोज तूरी, जगरन्नाथडीह के राजकुमार राम, परगोडीह गांव के विक्रम राय और मेदनीटांड गांव निवासी कुलद्धीप दास शामिल है।

 कहा कि गिरफ्तार पांचों अपराधी कई बार पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। लेकिन हर बार घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे। 

एसपी ने बताया कि शक के आधार पर पहले विक्रम राय को दबोचा गया। फिर इसके निशानदेही पर अन्य चारों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि धरे गये पांचों अपराधियों के घर से कंप्यूटर का माॅनिटर और सीपीयू समेत कंप्यूटर के अन्य कई उपकरण बरामद किए गए। अपराधियों के पास से पुलिस ने लोहे का एक औजार भी बरामद किया है जिससे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। 

गौरतलब है कि बीते 11 अगस्त को दुकान संचालक ने चोरी सम्बन्धी प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके आलोक में पुलिस ने उक्त कार्रवाई कर 5 चोरों को धर दबोचने में और चोरी गये समानों को बरामद करने में सफलता हासिल की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें