सोमवार, 7 सितंबर 2020

जून माह का राशन गबन मामले में मुखिया संघ ने दी आन्दोलन की चेतावनी

जून माह का राशन गबन को ले मुखिया संघ ने दी आन्दोलन की चेतावनी 
बगोदर/गिरिडीह : बगोदर प्रखंड सभागार में सोमवार को मुखिया संघ की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें  कोरोना काल मे कार्ड धारियों को केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए जून माह का राशन प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी व डोर स्टेप डिलीवरी ठेकेदार की मिलीभगत से कालाबाजारी करने पर चर्चा की गयी।

बैठक में कहा गया कि गरीबों को अनाज नहीं मिलना इस कोरोना महामारी के समय गरीबों के साथ धोखा किया गया है। यदि गरीबों को या कार्ड धारियों को अनाज नहीं दिया गया तो मुखिया संघ जोरदार आंदोलन करेगा। कहा कि ऑनलाइन लाभुको को प्रति यूनिट 10 किलो अनाज देना था परंतु किसी पंचायत के वितरण तक नहीं किया गया है। साथ ही साथ प्रवासी मजदूरों को भी सही सलामत अनाज नहीं दिया गया। 

बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष महेश कुमार मुखिया लालजीत मरांडी मुखिया गीता देवी जीवाधन मंडल चिंता देवी कंचन देवी आदि शामिल थे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें