कांग्रेस पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान, कई ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता
गिरिडीह : जमुआ पूर्वी प्रखंड के सियाटाण्ड मे सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें जमुआ पूर्वी के विभिन्न गांवों से लोग एकत्रित हुए और सभी लोगों ने बड़े उल्लास के साथ कांग्रेस पार्टी में सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी के गिरिडीह जिलाअध्यक्ष नरेश वर्मा और जमुआ विधानसभा प्रतिनिधि डॉ मंजू कुमारी ने सभी को पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।
मौके पर जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा की लगभग हर क्षेत्र के लोग बीजेपी से ऊब चुके है। भाजपा वादे तो बहुत करती है, लेकिन करती कुछ नही है। आज देश मे युवा बेरोजगार घुम रहे है और सरकार को इस बात की तनिक भी चिंता नही है। देश मे महंगाई बढती जा रही है जिसे रोकने मे भी केंद्र सरकार विफल हो गई है।
उन्होंने बताया कि आज लगभग 70 लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है आगे भी काफी लोग कांग्रेस पार्टी मे लोग जुड़ेंगे।
वंही डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि हम राजनीति मे रहे या ना रहे लेकिन समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। उन्होंने कहा कि लोगो का सेवा करना ही हमारा उद्देश्य है और मै करती रहूंगी।
मौके पर मिडिया प्रभारी शब्बीर हुसैन, अजीत कुमार वर्मा, रामानंद कुमार वर्मा, विजय विश्वकर्मा, हिमांशु, मुकेश, अजेय, बसन्द कुमार वर्मा, इब्राहिम अंसारी, सुजीत कुमार वर्मा, पंकज वर्मा, नरेश कुमार वर्मा, छोटी लाल विश्वकर्मा, मुंशी राणा, देवी महतो, दिलीप, प्रकाश विश्वकर्मा समेत काफी लोग उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें