शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

गांवा में जमीन विवाद में हुई हिंसक झड़प, चली गोली, दो गिरफ्तार

गांवा में जमीन विवाद में हुई हिंसक झड़प, चली गोली, दो गिरफ्तार
गिरिडीह :  जिले के गावां प्रखंड के मंझने पंचायत के डढ़कोल में शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। इस दौरान एक पक्ष के द्वारा गोली चलाने की भी सूचना मिली है। 

मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव में सुरेंद्र साव व मोहन मंडल के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। उसी जमीन को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्ष आपस मे भीड़ गये। जिसमे एक पक्ष द्वारा मौके पर गोली भी फायर किया गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत की कोई सूचना नही है। 
घटना की जानकारी मिलते ही गांवा पुलिस मौके पर पहुंची और सारी वस्तु स्थिति का जायजा ले पूछताछ हेतु मौके पर से दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है।

घटना के बावत एक पक्ष के सुरेन्द्र साव ने बताया कि डढकोल में जमीन को लेकर मोहन मंडल मसुदन मंडल आदि से विवाद चल रहा है। अचानक वे लोग खेत के पास आ गये व मारपिट करने लगे। इस दौरान उनलोगों के द्वारा दो राउंड फायरिंग भी की गयी। बाद में जब आस पास के लोग व पुलिस घटना स्थल पर आने लगी तो सभी फरार हो गये। 

घटना के संबंध में थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा ने कहा कि जमीन विवाद में फाईरिंग की सूचना पर घटना स्थल से दो लोगों को पुछ ताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। घटना स्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया गया है। कहा कि अभी तक एक पक्ष के द्वारा ही आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

तालाब में डूबकर एक युवक की मौत, एक घायल

तालाब में डूबकर एक युवक की मौत, एक घायल
गिरिडीह : जिले के गावां में शुक्रवार को तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक गावां के धनेता गांव निवासी 28 वर्षीय कुमार भुला था। वह मजदूरी का काम करता था।

घटना को लेकर लखन भुला ने बताया कि दोनों काम की तलाश में निकले थे। काम नहीं मिला तो वापसी पर कुमार भुला ने तालाब में नहाने की बात कही और नहाने लगा। वह तालाब के मेढ़ आराम करने लगा। इसी दौरान नहाने के क्रम में कुमार डूबने लगा। उड़की आवाज सुन लखन उसे बचाने कूद पड़ा। जिससे वह भी घायल हो गया। हो हल्ला पर ग्रामीण जुटे और दोनों को तालाब से बाहर निकाला। इस दौरान कुमार की मौत हो गयी। घायल लखन को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बाइक समेत 40 लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक गिरप्तार, भेजा गया जेल

बाइक समेत 40 लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक गिरप्तार, भेजा गया जेल
गिरिडीह : नगर की उपनगरी पचम्बा के रजाक चौक के समीप पचम्बा थाना प्रभारी ने एक बाइक सवार युवक को 40 लीटर देशी महुआ शराब के साथ  गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। 

बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी मुफसिल थाना क्षेत्र के सुरेंद्र मण्डल नामक युवक हर दिन पचम्बा के रास्ते देशी महुआ शराब की तस्करी करता है। इसी आलोक में पचम्बा पुलिस ने रजाक चौक के पास सुरेंद्र मण्डल को रुकने को कहा लेकिन वो पुलिस को देखते हुए गाड़ी समेत भागने लगा। तब पुलिस के उसे खदेड़कर धर दबौचा।  दबौचे गये युवक मुफसिल थाना क्षेत्र के जोभी का रहने वाला है।

100 दिनो बाद मलेशिया से आया रामेश्वर महतो का शव, पूरे गांव में मचा कोहराम

100 दिनो बाद मलेशिया से आया रामेश्वर महतो का शव, पूरे गांव में मचा कोहराम


गिरिडीह : जिले के  मधुवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतकी पंचायत के धावाटांड हुंडरो ग्राम निवासी बद्री महतो के 32 वर्षीय पुत्र रामेश्वर महतो महतो का शव तीन महीने 10 दिनो बाद शुक्रवार  को एंबुलेंस से कोलकत्ता एयरपोर्ट से घर पहुंचा। 

शव पहुंचते ही परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। रामेश्वर महतो लाइरिको ट्रांसमिशन नामक कंपनी में मलेशिया में मजदूर के रूप में कार्यरत था। जहाँ बीते 6 अप्रैल  2020 को उसकी मौत हो गई थी। 


मलेशिया में ही रह रहे लोगों ने बीते 6 अप्रैल को दूरभाष पर परिजनों को घटना की सूचना परिवार के लोगों को अवगत करा दिया। मौत की सूचना के बाद गांव में उदासी छा गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।परिवार के सदस्य तभी से शव के इंतजार में एक-एक पल मुश्किल से गुजार रहे थे। तीन महीने बाद मलेशिया से शुक्रवार को जैसे ही शव घर पहुंचा, पूरा गांव रामेश्वर महतो के दरवाजे पर उमड़ पड़ा। परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल ही गमगीन हो गया। 

100 दिनों से पति के शव के इंतजार में बैठी पत्नी शव को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगी। वह बार-बार यही कह रही थी कि अब और उनके आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। किसी के समझाने का उस पर कोई असर नहीं हो रहा था।हालांकि चंद मिनट बाद ही बेहोश होकर गिर पड़ी।वहां जितने लोग खड़े थे सभी की आंख नम हो गयी।सबको यही चिंता सता रही थी इन बुढे मां-बाप का परवरिस कैसे होगा। 

मृतक रामेश्वर महतो अपने पीछे माता, पिता, पत्नी और दो मासूम बच्चे छोड़ गया है। जिनमे बेटी रीतिका कुमारी (9वर्ष) और बेटा रवि कुमार(7वर्ष) शमिल है। जिनके परवरिश और पढाई लिखाई की चिंता सताने लगी है। इस मौके पर उपस्थित समाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली ने सरकार से इस परिवार के लिये आर्थिक सहयोग की मांग किया है ताकि बच्चों का लालन-पालन और पढाई लिखाई ठीक ढंग से हो सके।

उपायुक्त ने किया निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण

उपायुक्त ने किया निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण


गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बेंगाबाद प्रखंड में निर्माणाधीन शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

 मौके पर उन्होंने प्रखंड में निर्माणाधीन शौचालय एवं सामुदायिक शौचालयों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने हेतु संबंधीत अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।

वंही उपायुक्त श्री सिन्हा ने सदर प्रखंड के उदनाबाद में वॉटर सप्लाई के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।

तीन बकरी चोर गिरफ्तार, चोरी के 11 बकरी बरामद, भेजा भेजा जेल

बगोदर पुलिस ने किया तीन बकरी चोरो को 11 बकरियों के साथ गिरफ्तार, भेजा भेजा जेल
बगोदर/ गिरिडीह  : बगोदर पुलिस ने कार से बकरी चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को चोरी की बकरी के साथ  गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया। गिरफ्तार चोरों में राजेश मंडल व जितेन्द्र मंडल कतरास मोड मोतीयापट्टी झरिया निवासी तथा कतरास मोड चौथाई कुल्ली थाना झरिया निवासी पन्ना कु स्वर्णकार शामिल है।  पुलिस ने इनकी डब्लूबी 02 यू 0581 नम्बर की कार और उसके डिक्की में लदे 11 बकरी तथा दो मोबाइल फोन जब्त किया है। 

 घटना के बाबत मंझलाडीह निवासी पवन साव ने थाने को दिये आवेदन में बताया कि गुरूवार की दोपहर तीन बजे वह अपनी दो बकरी को साई मंदिर के बगल मे चरा रहा था उसी दौरान गोरहर की ओर से एक डार्क सिल्वर रंग की कार रूकी जिससे दो व्यक्ति उतरे और बकरी की ओर बिस्कुट फेंका। जैसे ही बकरी बिस्कुट खाने पहुंची दोनों व्यक्ति बकरी को पकड़ कार में भर लिया और डुमरी की ओर भागने लगे। कहा कि इसकी सुचना उन्होंने तुरंत बगोदर पुलिस को दी और स्वंय मोटरसाइकिल से उनका पिछा किया।  घंघरी टोल प्लाजा के समीप पूर्व से मौजूद बगोदर थाना की पेट्रोलिंग गाडी देख उन बकरी चोरों ने कार घुमाकर बेको गांव में घूस गये। पुलिस ने कार का पीछा कर  पकड़ लिया। पुलिस ने गाडी की तलाशी ली तो मेरा दो बकरी के आलवे दस अन्य विभिन्न रंग के बकरी डिक्की व बीच वाले सीट के बरामद हुई। सभी बकरी का मुंह बंधा हुआ था। डिक्की में पड़ी दो बकरी मर चुकी थी।। पुलिस द्वारा बकरी के कागजात की मांग करने पर कार सवार कोई संतोषजनक जवाब दिया।

इस बीच पुलिस कर चालक और कार पर सवार दो अन्य व्यक्तियों अपनी गिरफ्त में ले लिया और पूछताछ हेतु थाने ले आयी। जंहा बकरी चोरों ने पूछताछ में बताया कि बरही से लेकर तोपचांची तक जीटी रोड किनारे चर रही बकरियों को वो बिस्कुट देकर उन्हें अपने पास बुलाते है फिर उन्हें कार में लाद कर सपने साथ ले जाते है और धनबाद व आसपास के बाजार में बेच देते हैं। बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में थाने में मामला दर्ज कर तीनों बकरी चोरों को गिरिडीह जेल भेज दिया गया है।

ग्रामिका इंडिया ने किया किसानों के बीच पोल बीन्स-सेमिनीस मोरालेडा बीज का वितरण

ग्रामिका इंडिया ने किया देवरी में किसानों के बीच पोल बीन्स सेमिनीस मोरालेडा बीज का वितरण


गिरिडीह : ग्रामिका  इंडिया की पहल पर बायर कम्पनी द्वारा जिले के देवरी प्रखंड के 20 प्रगतिशील किसानों की जमीन पर पोल बीन्स - सेमिनिस मोरालेडा (फ्रेंच बीन/फर्स बीन) का प्रत्यक्षण किया गया।

ग्रमिका इंडिया के संस्थापक एएन पांडेय ने बताया कि पिछले वर्षों में ग्रामिका इंडिया ने देवरी प्रखंड में एक अध्ययन के द्वारा यह जाना की यहां के छोटे छोटे किसानों की आजीविका का मुख्य स्रोत साग - सब्जी कर खेती ही हो सकती है। तभी से विभिन्न प्रयासों द्वारा प्रखंड के कई गावों में विकसित तकनीक से साग सब्जियों की खेती कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ रूरल इंडिया फाउंडेशन (टीआरआईएफ) एवं वीबीएन की पहल पर बायर कम्पनी के सहयोग से प्रखंड के 20 प्रगतिशील किसानों के बीच शुक्रवार को सोशल डिसटेंसिंग का  पालन करते हुए पोल बीन्स - सेमिनीस मोरालेडा बीज के एक एक किलोग्राम बीज का वितरण किया गया। श्री पांडेय ने बताया कि इसे 25-30 डिसमिल जमीन पर क्रमशः 30 सेंटीमीटर और 1 मीटर की दूरी पर  कतारबद्ध तरीक़े से लगाया जाएगा।

इस दौरान ग्रामीका इन्डिया के बाकरगंज कार्यालय में ग्रमिका इंडिया के संस्थापक एएन  पांडेय ने पूरी खेती की पद्धति का प्रशिक्षण भी किसानों को दिया।
बीज वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्जुन प्रसाद सिंह, इंद्रमणि यादव, कासिम अंसारी, परमेश्वर प्रसाद कुशवाहा समेत कई किसान मौजूद थे।

गुरुवार, 16 जुलाई 2020

तिसरी में मिले 5 कोरोना पोजेटीव, कोविद अस्पताल में शिफ्ट

तिसरी में मिले 5 कोरोना पोजेटीव, कोविद अस्पताल में शिफ्ट
तिसरी/ गिरिडीह : तिसरी प्रखण्ड के पालमरुआ पंचायत के नैयाडीह गांव में मिले पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज। जिनमें चार महिला एवं एक किशोर को सीओ रोशन कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम द्वारा एम्बुलेंस से कोविड अस्पताल बदडीहा भेज दिया गया। साथ ही गांव में अंदर आने जाने के मार्ग को सील कर दिया गया है।

तिसरी प्रखण्ड के पालमरुआ पंचायत के नैयाडीह गांव में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जंहा एक ओर गांव में भूचाल आ गया है वंही प्रशासन भी सतर्क हो गयी है। प्रशासन और स्वस्थ विभाग की टीम ने सभी संक्रमित मरीजों को कोविद अस्पताल भेज कर पूरे गांव को सील कर दिया है। प्रशासन ने गांव की मुख्य सड़क नैयाडीह से बरायपाट व चन्दौरी जाने वाले मार्ग को बांस से सील कर दिया है। साथ ही पूरे गांव को कंटेन्मेंट जॉन घोषित कर धारा 144 लगा दिया गया है। पूरे गांव को सेनिटाइज्ड करने का काम मुखिया द्वारा किया जा रहा है। वंही नैयाडीह गांव में डॉक्टर महेश्वरम के नेतृत्व में कोराना पॉजिटिव के संपर्क में आये लोगो को चिन्हित करने का काम स्थानीय सहिया दीदी व स्वास्थ्य कर्मी द्वारा किया जा रहा है। सभी लोगो का स्वाब लेने के लिये मुखिया राजू साव के सहयोग से पहल की जा रही है। अब तक 50लोगो का स्वाब लिया गया जिसे जांच के लिए धनबाद भेज दिया गया।
इस बीच प्रशासन द्वारा गांव में सुरक्षा एवस्था भाल रखने की नीयत से चार मजिस्ट्रेट को ड्यूटी पर लगाया  गया है। मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय, रितेश कुमार, अर्जुन मोदी सहित कई पुलिस बल व स्वास्थ्य कर्मियों ने हर व्यक्ति को मास्क लगाने व शारीरिक दुरी बनाकर रहने का निर्देश दिया  है।

एक बार फिर गिरिडीह में दबौचे गये दस साइबर अपराधी, भेजे गए जेल

एक बार फिर गिरिडीह में दबौचे गये दस साइबर अपराधी, भेजे गए जेल


गिरिडीह :  साइबर क्राइम डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के विरुद्ध जिले के बेंगाबाद एवं गांडेय थाना क्षेत्र में छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने साइबर अपराध और धोखा घड़ी मामले में संलिप्त 10 साइबर अपराधियों को धर दबौचा।

गुरुवार को इस बाबत एक प्रेस वार्ता कर साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने बताया कि दबौचे गये अपराधियों में  विजय कुमार मंडल (21 वर्ष), अजय मंडल (23 वर्ष), सिकंदर मंडल (22 वर्ष),मुकेश मंडल (26 वर्ष), कामदेव मंडल,(32 वर्ष), नरेश मंडल (35 वर्ष), गोनिक मंडल (28 वर्ष), वकील मंडल (19 वर्ष), उदय शंकर तिवारी (21 वर्ष) एवं जैनुल अंसारी (38 वर्ष) शामिल हैं। वंही उन्होंने कहा कि दबौचे गये अपराधियों के पास से पुलिस ने  23 पीस मोबाइल फोन सेट, 25 सिम, 10 एटीएम कार्ड, 33 चेक बुक/पासबुक विभिन्न बैंकों के, 4 आधार/वोटर आई कार्ड एवं 6 पैन कार्ड बरामद किये हैं।

उन्होंने बताया कि इस बाबत साइबर थाना कांड संख्या 20/ 2020 दिनांक 15.07.2020 धारा 413 /414/ 419 /420 /467/ 468/ 471/120 (बी) भा.द.वी. एवं 66बी/ 66सी/ 66 डी आईटी एक्ट 2020 के तहत मामला दर्ज कर सभी अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है।

गौरतलब है कि दबौचे गये साइबर अपराधियों में विजय कुमार मंडल, सिकंदर मंडल, मुकेश मंडल का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। इनके विरुद्ध साइबर थाना कांड संख्या 18/2018 दिनांक 21.12.2018 धारा 414/ 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 120 (बी ) भा०द०वी० एवं 66 सी/66 डी , आईटी एक्ट 2020 के तहत मामला दर्ज है।
जबकि नरेश मंडल पूर्व में गांडेय थाना कार्ड संख्या 69/ 2018, दिनांक 16.06.2018, धारा 419/420/467/468/471/120 (बी) धारा एवं 66 सी, 66 डी,आईटी एक्ट 2000 में तथा जैनुल अंसारी पूर्व में बरियातू थाना कांड संख्या 105/2020, दिनांक 02.05.2020, धारा-420 भा०द०वी० एवं 66 सी/ 66डी,आईटी एक्ट 2000 में  मामला दर्ज है। बताया कि इस छापेमारी अभियान में  ध्रुव कुमार, वासुदेव दास, राहुल कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

चिकित्सक सहित एक अन्य युवक हुआ संक्रमित लोगों में भय का महौल

चिकित्सक सहित एक अन्य युवक हुआ संक्रमित लोगों में भय का महौल
            अस्पताल को किया गया शील


बगोदर/ गिरिडीह  : बगोदर में कोरोना संक्रमण का हुआ ब्लास्ट कोरोना योद्धा व एक अन्य युवक का रीपोर्ट पॉजेटीव आने के बाद प्रशासन अलर्ट बता दे की कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले है।लगातार कोरोना संक्रमण पॉजिटिव केस दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है।अब कोरोना योद्धा भी  सुरक्षित नही रहें। 

बगोदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एक चिकित्सक का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव रीपोर्ट आया तो दूसरी तरफ बगोदर बाजार के व्यवसायी के पुत्र का भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है । बगोदर सरिया एसडीएम राम कुमार मण्डल ने इसकी पुष्टि करते हुए की एक चिकित्सक सहित दो लोगों के संक्रमण होने से कॉन्टेटमेंट जॉन होने से बगोदरअस्पताल को शील कर दिया गया साथ व्यवसायिक के पुत्र के पॉजेटीव आने के बाद आसपास के लोगों को स्वाब सैम्पल लेकर जाँच के लिए भेजा गया। 

वहीं सीएचसी अस्पताल के चिकित्सक को होम कोरोनटाइम कर दिया गया है जबकि बगोदर नीचे बाजार के व्यवसायी के पुत्र को कोरेना आइसोलेशन वार्ड गिरिडीह भेज दिया गया। इधर बगोदर में दहस्त का महौल बना हुआ हैं।

बगोदर विधायक ने किया अधिकारीयो संग बैठक, किया बिजली सुधार पर चर्चा

बगोदर विधायक ने किया अधिकारीयो संग बैठक, किया बिजली सुधार पर चर्चा
सरिया/ गिरिडीह  : सरिया अनुमंडल साभागर में बगोदर विधायक विनोद सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों व कार्यरत कम्पनी के साथ बैठक कर बिजली की वस्तुस्थिति पर चर्चा हुई।

बैठक में मुख्य रूप से ऐ०सी०गिरीडीह, एसडीओ विधुत विभाग,एक्जीक्यूटिव इंजीनियर,जेई,एनसीसी व गोपी-कृष्णा कंपनी के अधिकारी उपस्थित हुए।बैठक में विधायक विनोद सिंह ने बिरनी सरिया बगोदर में नए खराब ट्रान्सफार्मर को बदलने, ट्रांसमिशन लाइन रिपोर्ट के अनुसार अगस्त अंत तक सरिया पावर ग्रिड चार्ज करने की स्थिति बनाने भरकट्टा पावर सब स्टेशन को अगस्त अंतिम माह तक शुरू करने,सरिया एवं बगोदर बाजार में नया केबल वायरिंग एवं पोल बदलने के कार्य जल्द शुरू करने की बात कही।

बिरनी  में बकाया बिजली बिल के चक्रवृद्धि ब्याज को माफ करने को लेकर प्रस्ताव बनाकर वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा।वही सरिया से बिरनी जा रहे 33 हजार लाइन का झरहा बराकर नदी के समीप स्थल निरक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया व जल्द नदी के पार तार कनेक्शन करने में आ रही परेशानी को दूर कर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बिजली की बेहतर सुधार हेतु प्रतिबद्ध है।जल्द ही अधूरे कार्यो को तीव्र गति से पूरा कर सरिया पावर ग्रिड को शुरू करवाया जएगा। मौके पर पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह,जीप प्रतिनिधि सन्तोष कुमार,अभय कु०साहू आदि उपस्थित थे।

रामेश्वर महतो का शव 100 दिनो बाद मलेशिया से शुक्रवार को पहुँचेगा मधुबन

रामेश्वर महतो का शव 100 दिनो बाद मलेशिया से शुक्रवार को पहुँचेगा मधुबन
                 मृतक का फाइल फोटो

गिरिडीह : लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में तमाम कोशिशों के बाद 100 दिनो बाद रामेश्वर महतो का शव मलेशिया से शुक्रवार को कार्गो से कोलकता पहुँचेगा।

                मृतक के परिवार जन

 बताते चलें कि गिरिडीह  जिले के मधुवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतकी पंचायत के धावाटांड मुंडरो ग्राम निवासी बद्री महतो के 32 वर्षीय पुत्र रामेश्वर महतो की पिछले 6 अप्रैल 2020 को मलेशिया में मौत हो गयी थी।  मृतक का पूरा परिवार सदमे से गुजर रहा था। पति का शव को मलेशिया से मंगाने को लेकर पत्नी पूनम देवी लगातार गुहार लगायी थी। लेकिन तीन महीने बाद भी शव नहीं आ पा रही थी। वहीं कंपनी के द्वारा कोई सार्थक जवाब न मिलने से परिवार के सदस्य परेशान काफी परेशान थे।

मृतक रामेश्वर महतो का मासूम बेटी रीतिका कुमारी (09) और बेटा रवि कुमार(07) की लालन- पालन व पढाई लिखाई को लेकर काफी चिंतित हैं। वहीं इस मामले को लेकर लगातार मीडिया के माध्यम से सरकार से गुहार लगाने वाले प्रवासी मजदूरों के हितार्थ कार्य करने वाले समाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली का कहना हैं कि ऐसे गरीब असहाय लोगों को सरकार आर्थिक मदद दे ताकि बच्चों का लालन पालन और पढाई लिखाई ठीक ढंग से हो सके।