रविवार, 12 जुलाई 2020

पक्का व ठोस सड़क बनने की आस में वर्षों बिता दिए परन्तु नहीं बना सड़क न

पक्का व ठोस सड़क बनने की आस में वर्षों बिता दिए परन्तु नहीं बना सड़क न
डुमरी/ गिरिडीह : डुमरी प्रखंड के एनएच-2 से रोशनाटुंडा, खैरटुंडा, बोरा टोला सहित केंदुआडीह जाने में लोगों को इनदिनों ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण इन गांवों को जाने वाली कच्चे पथों की स्थिति काफी खराब हो गई है। इन गांवों के लोग पक्का व ठोस रोड बनने की आस में वर्षों बिता दिए हैं इतना हीं नहीं कई बार तो क्षेत्र के ग्रामीणों एवं कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने आपसी आर्थिक सहयोग कर कच्चे पथ का निर्माण कराया परंतु हरेक बार बारिश के समय में ऐसी ही विकट स्थिति उत्पन्न हो जाती है ग्रामीण की। इन पथों से बड़ी गाड़ियों का परिचालन को छोड़ दीजिए बाइक भी चलना मुश्किल हो जाता है। साथ ही सबसे अधिक परेशानी उस समय होती है जब गांव से मरीजों व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना हो ऐसे में लोगों को न तो दो पहिया एवं चार पहिया उक्त गांव में पहुंचना नामुकिन है ऐसे में लोग काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।

रविवार को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजयुमो नेता सुरेन्द्र कुमार उक्त गांव पहुंचकर समस्याओं को जाना और क्षेत्र के ग्रामीणों से रूबरू हुए।भाजयुमो नेता ने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्य है कि कई प्रयासों के बाद भी अब तक यहां सड़क नहीं बन पाया है।कहा कि स्थानीय विधायक बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कहते हैं हमारे विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है और हरेक क्षेत्र में सड़क व पुल पुलिया का जाल बिछा दिए हैं लेकिन इन गांवों की पथों की समस्याएं विकास की पोल खोल रही है। कहा कि आंदोलनों की धरती रही डुमरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने वाले हमारे विधायक के विकास को उपयोग गांवों की सड़क एक आइना दिखाती है।इस दौरान गांव के हेमलाल रजक, रवि रजक,प्रदीप पंडित आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

सीआरपीएफ़ ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लगाया फलदार व छायादार पौधा

सीआरपीएफ़ ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लगाया फलदार व छायादार पौधा 
डुमरी/ गिरिडीह : निमियाघाट सीआरपीएफ की बी/154 वी वाहिनी द्वारा रविवार को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से निमियाघाट स्थित जैन आश्रम प्राथमिक स्कूल परिसर एवं सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश पंडित की खाली जमीन पर 400 फलदार व छायादार पौधे लगाए। 

इस दौरान सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमांड अजय कुमार रजनीकर एवं सहायक कमांडेंट संजय चौहान के नेतृत्व में जवानों ने पौधा लगाया गया। श्री रजनीकर ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में सीआरपीएफ द्वारा एक लाख तीस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम पिछले एक माह से चल रहा है जो लक्ष्य प्राप्ति तक चलेगा। 

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं वातावरण की शुद्धता के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। जिस तरह मानव अपनी सुख सुविधा के लिए प्रकृति का क्षरण कर रहा है और पेड़ पौधों को काट रहा है,इससे ग्लोबल वार्मिंग का संकट विकट होता जा रहा है और वातावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है। जिसके गंभीर परिणाम हम सभी भुगत रहे हैं, फिर भी हम चेत नहीं रहे हैं। 

रविवार को सम्पन्न हुए पौधारोपण कार्यक्रम में शीशम सेमल, अमरूद, नीम, कटहल, सागवान,  जामुन, शिरिश आदि लगाए गए। इस पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीताराम जट,सुरेंद्र सिंह हरचरण सिंह,सत्येंद्र सिंह,योगेश कुमार,दिनेश यादव आदि जवान उपस्थित थे।

मास्क को लेकर नगर पुलिस ने चलाया मुहिम, दिए हिदायत

मास्क को लेकर नगर पुलिस ने चलाया मुहिम, दिए हिदायत
गिरिडीह :  रविवार को नगर थाना प्रभारी आदिकान्त महतो ने दलबल के साथ शहर के प्रमुख चौक- चौराहों का भ्रमण किया। इस दौरान मास्क का वितरण करते हुए ऑटो, टोटो चालकों को बिना मास्क लगाए सवारी नहीं बिठाने का निर्देश दिया। 

थाना प्रभारी ने उन यात्री वाहन चालकों को स्पष्ट हिदायत दिया कि बिना मास्क पहनाए सवारी बिठाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।वंही उन्होंने दुकानदारों को भी बिना मास्क लगाए समान की खरीददारी करने आने वाले ग्राहकों को समान नहीं देने का आदेश दिया।

नगर थाना प्रभारी आदिकान्त महतो ने इस दौरान लोगों से अपील किया कि संक्रमण के इस दौर में लोग जरूरी पड़ने पर ही घर से निकले। घर से निकलें तो मास्क पहनकर की बाहर निकलने। यदि दुपहिया से निकलें तो मास्क और हेलमेट जरूर लगाएं। अन्यथा बगैर मास्क और बगैर हेलमेट पाये गये लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

बगोदर थाना परिसर में चला सफाई अभियान, हुआ पौधारोपण

बगोदर थाना परिसर में चला सफाई अभियान, हुआ पौधारोपण
बगोदर/ गिरिडीह   :  बगोदर थाना परिसर में रविवार कोस्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई साथी हीं 18फलदार पौधे लगाया गया। 

स्वच्छता अभियान बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। थाने परिसर में घास फूस झाड़ी वह गंदगी को पुलिस के जवानों ने सफाई की।

 इस दौरान थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि थाने को स्वच्छ रखना जवानों की जिम्मेदारी है। इस तरह से हमेशा स्वच्छता अभियान चलाकर आसपास को साफ रखने चाहिए ताकि गंदगी से किसी तरह के संक्रमण से बचा जा सके।

शनिवार, 11 जुलाई 2020

समाजसेवी डॉ रूपेश ने किया मैट्रिक में अवल्ल आयी छात्रा रिंकी को सम्मानित

समाजसेवी डॉ रूपेश ने किया मैट्रिक में अवल्ल आयी छात्रा रिंकी को सम्मानित


जमुआ/ गिरिडीह : जन कल्याण संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष समाजसेवी व चिकित्सक डॉ रूपेश सिंह  बेंगाबाद प्रखंड के मोतीलेदा पंचायत अंतर्गत ग्राम केन्दुआगडहा गांव पहुँच कर मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल अंको के साथ उतीर्ण हुई छात्रा रिंकी कुमारी को मिठाई खिला व उपहार देकर कर उसका हौसला अफजाई किया।मौके पर उन्होंने उसे आर्थिक सहयोग भी किया।


गौरतलब है कि छात्रा रिंकी के पिता शम्भू वर्मा की कुछ महीनों पूर्व  हृदयाघात से मौत हो गयी है। शम्भू वर्मा की मौत के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।  लेकिन रिंकी ने संकटों के सामने घुटने टेकने के बजाय हिम्मत से काम लेते हुए मैट्रिक की परीक्षा में अव्वल अंको के साथ उतीर्ण हुई। समाजसेवी डॉ रूपेश ने मौके पर रिंकी के आगे की पढ़ाई में हर संभव सहयोग करने का अस्वासन उसके परिवार को दिया है।

मारुति वेन में लगी आग मची अफरातफरी

मारुति वेन में लगी आग मची अफरातफरी


जमुआ/गिरिडीह :  जमुआ थाना के समीप शनिवार को एक गल्ला व्यसायी के मारुति भेंन में अचसनक आग लगी। जिससे अफरा तफरी मच गयी।


घटना के बाद जमुआ पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।  हालांकि आग बुझने के बाद अग्निशामक  वाहन भी पहुँचा।


बताया जाता है की छोटू कुमार गुप्ता जमुआ थाना के निकट हरला रोड में गल्ला का दुकान चलाता है। शनिवार को अचानक शार्ट सर्किट उसकी मारुति भेन  में आग लग गयी। 


घटना की सूचना पर जमुआ पुलिस अंचलनिरिक्षक विनय कुमार राम,  थाना प्रभारी संतोष कुमार, प्रशिक्षु दारोगा  अभिषेक रंजन के अलावे हरला पंचायत के मुखिया महेंद्र कुमार सहित स्थानीय ग्रमीणों व पुलिस बल के जवानों ने बाल्टी से पानी लाकर आग बुझाया।

गायक से नायक बने "विवेक पांडे",जल्द् आएंगे फिल्मो में नजर

गायक से नायक बने "विवेक पांडे",जल्द् आएंगे फिल्मो में नजर
दिलचस्प : आज हम एक ऐसे शख्स की बात कर रहे हैं जो गायकी के क्षेत्र में अपना परचम लहराने के बाद अब अभिनय के क्षेत्र में भी अपना परचम लहराने को बेकरार हैं l 

जैसा की हम सभी जानते हैं की भोजपुरी फिल्म जगत में गायको का दबदबा शुरू से ही रहा है l चाहे बात की जाए भोजपुरी सिनेमा को पुनः स्थापित करने वाले सांसद व सुपरस्टार मनोज तिवारी जी की,पवन सिंह,दिनेश लाल यादव,खेसारी लाल यादव आदि जो अपना कैरियर बतौर गायक ही शुरू किए थे और बाद में अभिनय की दुनिया में भी अपनी बादशाहत कायम की l इसी कड़ी में एक और नाम तेजी से जुड़ता जा रहा है l

 जी हाँ,हम बात कर रहे हैं गायक से नायक बने अभिनेता विवेक पांडे की,जो इन दिनों चर्चाओ का केन्द्र बने हुए हैं l सीधे शब्दों में कहे तो इन दिनों भोजपुरी जगत से जुड़े सभी लोगों की नजरे इन दिनों बेहतरीन गायक/अभिनेता विवेक पांडे पर टिकी हुई है l गायक/अभिनेता विवेक पांडे उन चुनिंदा गायको में से एक हैं जो बहुत कम समय में भोजपुरी जगत मे अपनी एक अलग पहचान बना ली हो l 29 नवंबर सन 1994 को अयोध्या मे जन्मे अभिनेता विवेक पांडे बचपन से ही बहुप्रतिभा के धनी रहे हैं l तथा इन्होने बचपन से गाने गाना शुरू कर दिये थे l जिसका परिणाम ये हुआ की इन्होने अपना कैरियर संगीत मे ही बना लिया l खास बात ये भी है की अभिनेता विवेक पांडे के गाये गानो को लोगों ने खुब सराहा और एक के बाद एक हीट गानो से ये रातो रात मशहूर कर दिया l जिससे विवेक पांडे संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहे l 

भोजपुरी फिल्म (फैंटास्टिक दुल्हनिया और बैदेही) से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता विवेक पांडे बहुत जल्द संतोष श्रीवास्तव के निर्देशन मे बनने जा रही भोजपुरी फिल्म में बतौर लीड अभिनेता अभिनय करते नजर आएन्गे l जो इनके कैरियर की बतौर लीड अभिनेता पहली फिल्म होगी l इस फिल्म की चर्चाएं इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के गलीयो में जोर शोर सुनने को मिल रही हैं l अभिनेता विवेक पांडे के पीआरओ आर्यन पांडे की माने तो गायक विवेक पांडे आने वाले समय में भोजपुरी सिनेमा के स्टार अभिनेता बनके उभरेंगे,जिसकी कुछ झलकियाँ संतोष श्रीवास्तव निर्देशित फिल्म मे देखने को मिलेगी l पीआरओ आर्यन पांडे अभिनेता विवेक पांडे के बारे में बताते है की गायक विवेक पांडे शुरू से ही अभिनय मे रुचि थी लेकिन पर्याप्त मौके न मिलने पर इनकी यह प्रतिभा अभी तक उजागर न हो सकी l लेकिन संतोष श्रीवास्तव ने विवेक पांडे के अंदर छुपी इस प्रतिभा को न सिर्फ देखे बल्कि अपनी फिल्म मे बतौर मुख्य अभिनेता के तौर पर साइन भी कर लिये,जिससे इनकी यह प्रतिभा और निखरे और भोजपुरी मे अपनी एक अलग पहचान बनाए l

प्रतिबंधित मांस मामले में धराये दो व्यक्ति भेजे गए जेल

प्रतिबंधित मांस मामले में धराये दो व्यक्ति भेजे गए जेल


गिरिडीह : प्रतिबंधित मांस लिए जा रहे दो व्यक्तियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया था। शनिवार को दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस घटना में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

जिन तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें मोहम्मद सिराज अंसारी और मोहम्मद मकबूल अंसारी को ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रतिबंधित मांस के साथ खदेड़ कर पकड़ा था। इन दोनों को गिरिडीह जेल भेज दिया गया। जबकि इस कांड में शामिल राजू उर्फ सिराज मियां अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। 

बताते चलें कि बीते शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल पर बोरे में लादकर प्रतिबंधित मांस को ढोया जा रहा था। ग्रामीणों ने दो व्यक्ति और एक बाइक को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया था। पुलिस कांड अंकित कर मामले का अनुसंधान कर रही है।

देवरी के 120 ग्रामीणों का लिया गया कोरोना जांच हेतु स्वाब

देवरी के 120 ग्रामीणों का लिया गया कोरोना जांच हेतु स्वाब
गिरिडीह/ जमुआ  :  देवरी प्रखंड के पंचायत  चिकनाडीह एवं मानिकबाद पंचायत के क्रमशः  यदुरायडीह एवं लबनियाँ गांव में शनिवार को कोरोना जांच के लिए 120 ग्रामीणों का स्वाब लिया गया।

 उक्त जानकारी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अशोक कुमार ने देते हुए बताया कि मेडिकल विभाग को आग्रह पर जांच शिविर का आयोजन किया गया । वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण से खुद व सभी को सुरक्षित रखना ही प्राथमिकता है।   

कोविड 19 के निर्धारित नियमो का अनुपालन करना बेहद ही आवश्यक है । मौसमी बीमारियों से बचाव के तरीकों की जानकारी दिया गया। मौके पर मेडिकल टीम के डॉक्टर कुशलकान्त, आयुष चिकित्सक दिनेश सिंह, एलटी प्रणव पाठक, खिरोधर मुर्मू, किसुन मंड़ल व संतोष राणा आदि मौजूद थे।

निमियाघाट थाने का किया एसपी अमित रेणु ने औचक निरीक्षण, थाना प्रभारी को दिए कई निर्देश

निमियाघाट थाने का किया एसपी अमित रेणु ने औचक निरीक्षण, थाना प्रभारी को दिए कई निर्देश


गिरिडीह : जिले के पुलिस कप्तान अमित रेणु शनिवार को निमियाघाट थाने पहुंचे और थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र की कई मामले के बारे में जानकारी ली और थाना प्रभारी विकाश पासवान को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। 


एसपी ने चौक चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाने तथा थाना क्षेत्र के इलाकों पर पैनी नजर बनाये रखने का भी आदेश दिया। 


मौके पर थाना प्रभारी विकाश पासवान, बिजेंद्र सिंह, राधेश्याम चौधरी  विकाश कुमार मेहरा, सोनू पासवान, निकोलस सोरेन, बाबुजन मुर्मू, अशोक सिंह थाना के मुंसी लक्ष्मीकांत सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत बिछाए जा रहे गैस पाइपलाइन का डीसी ने किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत बिछाए जा रहे गैस पाइपलाइन का डीसी ने किया निरीक्षण


गिरिडीह :  उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा शनिवार को बगोदर प्रखंड अंतर्गत बगोदर, जरमुने एवं सोनतुरपी गांव में बिछाए जा रहे गेल इंडिया गैस पाइपलाइन का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया।



निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने कहा कि पूरे राज्य में प्रधानमंत्री उर्जा गंगा योजना अंतर्गत 550 किलो मीटर के दायरे में गैस पाइपलाइन बिछानी है जिसमें गिरिडीह जिले में कुल 48 किलोमीटर तक के क्षेत्रों में गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है।  कहा कि पूरे क्षेत्र में जितने भी फर्टिलाइजर प्लांट्स है उन सभी फर्टिलाइजर प्लांट्स को बनाने हेतु रॉ मटेरियल के रूप में गैस उपलब्ध कराया जाएगा ताकि जितने भी घर पूरे क्षेत्र में आते हैं, उन सभी को टैग कर सीधे कनेक्शन लिया जा सकता है।



उन्होंने कहा कि सितम्बर महीने तक इस योजना को पूर्ण करना है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत इस योजना को शत प्रतिशत पूरा किया जाय और पूरे गिरिडीह जिले के 48 किलो मीटर के क्षेत्र वाले हिस्से में जल्द से जल्द गैस पाइपलाइन बिछाई जाय। 



निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, बगोदर-सरिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी बगोदर, अंचलाधिकारी, बगोदर, गेल इंडिया के प्रतिनिधि, एडीएफ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

नाबालिग किशोरी को अगवा कर तीन दिनों तक किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

नाबालिग किशोरी को अगवा कर तीन दिनों तक किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
गिरिडीह : जिले के गावां थाना क्षेत्र के अमतरो पंचायत स्थित गोबरदाहा में एक नाबालिग किशोरी को अपहरण कर तीन दिनों तक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बीते तीन जुलाई की है। शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने गावां थाना में आवेदन देकर गांव के ही एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

थाना को दिए गए आवेदन के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी 3 जुलाई को शौच करने के लिए गांव से कुछ दूर खेत की ओर गई थी। तभी गोबरदहा निवासी 20 वर्षीय तालो टुड्डू, पिता वर्षा टुड्डू नाबालिग किशोरी को उठाकर एकांत जंगल की ओर ले गया, जहां तीन दिनों तक उसे एक गुफा में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं परिजन लगातार उसकी काफी खोजबीन करते रहे। 
इधर आरोपी तीन दिनों तक दुष्कर्म करने के बाद किशोरी को गुफा में ही छोड़ कर फरार हो गया। उसके बाद किशोरी घर लौटी और पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी।

इसके बाद गांव में पंचायत लगा कर मामले को निपटाने के प्रयास किये गये। लेकिन पीड़िता के परिजनों ने जब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो गांव वालों ने थाने में केस दर्ज कराने का सुझाव दिया। इसके बाद शुक्रवार देर शाम थाना में केस दर्ज किया गया।

आराेपी की गिरफ्तारी जल्द हाेगी : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा ने कहा कि नाबालिग किशोरी के आवेदन पर गावां थाना में कांड संख्या 95/20 दफा 366 ए, 376 भादवि एवम 4/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नाबालिग किशोरी को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।