बुधवार, 8 जुलाई 2020

मंगलवार दोपहर से गायब अधेड़ की उसके ही परिचित के घर मिली लाश

मंगलवार दोपहर से गायब अधेड़ की उसके ही परिचित के घर मिली लाश
अधेड़ की मौत बना चर्चा का विषय

गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के केशोडीह पंचायत के मधवाडीह गांव निवासी सोमर महतो का शव मनिकडीहा पंचायत के मनिकडीहा गांव में भाड़े के घर मे रह रहे सोमर मण्डल के घर से बरामद हुआ।

इस घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सोमर मण्डल अवैध महुवा शराब बेचता था और सोमर महतो हमेसा उसके घर महुवा शराब पीने के लिए आता था। 

वही मृतक की पत्नी ने बताया कि कल दोपहर को मृतक पेशम बैंक पेंशन का पैसा निकालने गया था और वह उसी समय से लापता था। आज सुबह जब मृतक की पत्नी सावित्री देवी अपने पति को खोजने सोमर मण्डल के घर गई तो वहां उसका पति मरा पड़ा था। इस घटना की जानकारी मिलने पर बिरनी पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर मामले की जांच पड़ताल किया। 

मृतक की पत्नी ने पुलिस के समक्ष पति की मौत को स्वभाविक मौत बता उसका पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार किया। बाद में मृतक के परिजनों  शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस मुकदर्शक बनी रह गयी। हालांकि इस घटना को लेकर गांव में चर्चा का बाजार गरम है।

ट्रेन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत

ट्रेन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत
गिरिडीह :  धनबाद-गया रेलखंड पर गाड़िया बिहार रेल हॉल्ट के नजदीक रेल पटरी पर बुधवार की सुबह ग्यारह बजे एक चालीस वर्षीय व्यक्ति की लाश देखी गयी। जिसका सिर धड़ अलग पाया गया। घटना की सूचना सरिया थाना की पुलिस को दी गयी। पुलिस पहुंची और उसकी शिनाख्त में जुट गयी। उसकी पहचान बगोदर थाना क्षेत्र के अंबाडीह निवासी डेगलाल महतो के रूप में की गई। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुँचे। 

मृतक का सर धड़ से अलग होने पर उपस्थित लोगों ने कई तरह की अटकलें लगाया। लेकिन परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका से साफ इंकार किया है। तब लोगों ने अनुमान लगाया कि सुबह दस बजे के करीब अप जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से यह घटना घटी है। सरिया थाना प्रभारी रामस्वरूप सिंह ने  लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

जमीन विवाद में चचेरे भाइयों में खूनी टकराव, एक की हत्या, 8 घायल

जमीन विवाद में चचेरे भाइयों में खूनी टकराव, एक की हत्या, 8 घायल
       मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार


 गिरिडीह : जिले के गावां थाना क्षेत्र के बेंड्रो गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी संघर्ष में एक 60 वर्षीय व्यक्ति  हुलास यादव की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गये हैं।  

घायलों में एक पक्ष से शहदेव प्रसाद यादव,  प्रमिला देवी, सुरेश प्रसाद यादव, अजय प्रसाद यादव, जगेश्वर प्रसाद यादव शामिल हैं जबकि दूसरे पक्ष से अर्जुन प्रसाद यादव (42 वर्ष) पिता स्व दासो यादव जागो प्रसाद यादव (50 वर्ष) पिता स्व दासो यादव, दरोगी प्रसाद यादव (40) स्व दासो यादव घायल हुए हैं। वही हुलास यादव (60) पिता स्व दासो प्रसाद यादव की मौत हो गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

 जमीन विवाद में हुई हत्या: 

 बताया जाता है कि घर के बाहर स्थित जमीन पर छावनी बनाए जाने को लेकर दोनों पक्ष बुधवार को आपस मे  भिड़ गए। झड़प में दोनों ओर से 8 लोग घायल हो गए और सभी को गावां स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया। इस बीच हुलास यादव की स्थिति ठीक नही रहने पर उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया। परिजन उसे लेकर गिरिडीह आ रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।  बाद में शव को लेकर परिजन गांवा थाना पहुंचे व मामला दर्ज करवाया।

तीन आरोपित गिरफ्तार : 

इस बीच घटना की सूचना पर पहुंची गावां थाना पुलिस ने दो आरोपी जागेश्वर यादव और सुरेश यादव व अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

जैक ने किया मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 75.01 प्रतिशत छात्र हुए सफल

जैक ने किया मैट्रिक का रिजल्ट जारी, 75.01 प्रतिशत छात्र हुए सफल
रांची: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने JAC के मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दी है। इस परीक्षा में कुल 3 लाख 87 हजार छात्र शामिल हुए थे, जिनमें 75.01 प्रतिशत पास हुए हैं। 92 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में, 42 प्रतिशत छात्र द्वितीय श्रेणी में और मात्र 6 प्रतिशत छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्रों की संख्या एक लाख 48 हजार है जबकि 1 लाख 24 हजार छात्र द्वितीय स्थान पाने में कामयाब रहे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले साल रिजल्ट को और बेहतर करने की कोशिश होगी।

कोडरमा जिला रहा अव्वल :

मैट्रिक के रिजल्ट में कोडरमा जिले ने बाजी मारी है। जिले के 83.064 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। वंही रांची दूसरे नंबर पर है, जिसके 80.052 प्रतिशत छात्र सफल हुए। तीसरे नंबर पर पलामू जिला है जहां के 80.030 छात्रों ने सफलता अर्जित की। चौथे और पांचवे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम और गिरिडीह जिले का नाम है। सबसे फिसड्डी जिले में पाकुड़ जिले का नाम दर्ज हुआ है, जहां सबसे कम 63.98 प्रतिशत छात्र पास हुए।

टॉपर को मिलेगा अल्टो कार

राज्य के शिक्षा मंत्री ने पहले ही ऐलान किया था कि मैट्रिक और इंटर के टॉपर को सरकार की ओर से अल्टो कार देकर सम्मानित किया जायेगा। आज उन्होंने रिजल्ट जारी के बाद इसकी अधिकारिक घोषणा भी कर दी। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद है। बच्चों के लिए ऑनलाईन पढ़ाई कारगर नहीं है। सरकार दूसरे विकल्पों पर विचार कर रही है। स्कूल के सिलेबस भी घटाये जायेंगे।

2019 पर भारी पड़ा 2020

मैट्रिक के रिजल्ट में साल दर साल सुधार देखी जा रही है। जहां 2019 में 70.81 प्रतिशत छात्र सफल हुए है, वंही इस वर्ष इसमें 4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और 75.01 प्रतिशत छात्र पास हुए। सबसे खराब रिजल्ट साल 2018 का था, जिस वर्ष मात्र 59.56 प्रतिशत बच्चे ही पास हुए थे। सरकार ने उसके बाद से आठवीं बोर्ड की परीक्षा शिक्षा प्रणाली में लायी थी।

पिछड़ी जाति का रिजल्ट सबसे बेहतर

कोटिवार छात्रों के पास होने के प्रतिशत में पिछड़ी जाति की स्थिति सबसे बेहतर देखी जा रही है। सामान्य कोटि के छात्रों के सफल होने का प्रतिशत जहां 74.01 प्रतिशत है, वंही पिछड़ी जाति के 79.88 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। अनुसूचित जाति के 71.11, अनुसूचित जन जाति के 74.37 और अत्यंत पिछड़ी जाति के 77.05 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं।

सड़क हादसे में घायल ट्रक ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में घायल ट्रक ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत
जमुई :  सोनो प्रखंड के बटिया घाटी में मंगलवार को हुए हाईवा और ट्रक के टक्कर में घायल ट्रक ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते चलें कि मंगलवार की सुबह सोनो बटिया मुख्य मार्ग एनएच 333 पर एक ट्रक और एक हाईवा के आमने सामने टक्कर हो जाने पर दोनों गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और हादसे में ट्रक ड्राइवर दामोदर यादव उर्फ पिंटू यादव पिता देवा यादव बुरी तरह घायल हो गया था। 

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की मदद से उसे तुरन्त सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु भेज गया। जहांप्राथमिक उपचार के बाद उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जंहा उसकी हालत बिगड़ती देख चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया था। पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। 

परिवार और प्रशासन की मदद से उसे वापस सोनो लाया गया। बुधवार को सोनो पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है।  ड्राइवर पिंटू यादव गया जिले के बाराचट्टी गांव का रहने वाला है। पिंटू यादव के घर में कोहराम मचा हुआ है। उसका पूरा परिवार सदमे में है। पत्नी और बच्चे का रो रो कर बुरा हाल है

हजारीबाग : दहेज की बलि चढ़ गयी गिरिडीह की बेटी शिवानी

दहेज की बलि चढ़ गयी गिरिडीह की बेटी शिवानी

हजारीबाग/चलकुसा : दहेज दानवों की प्रताड़ना से परेशान 22 वर्षीय विवाहिता शिवानी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत के मामले में चलकुसा पुलिस चौबे गांव पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

गिरिडीह नगरथाना क्षेत्र के धरियाडीह निवासी मृतक के पिता के शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 304 बी 34 भादवी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पति अच्युतानंद पांडेय, त्रिभुवन पांडेय, सदानन्द पांडेय, परमानंद पांडेय और मृतक की गोतनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया तथा शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी भी नामजद अभियुक्त की गिरफ़्तारी नही हुई है।  

बताते चले कि दहेज दानवों की प्रताड़ना से परेशान चौबे की नवविवाहिता शिवानी देवी की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई।  ससुराल पक्ष के लोगों ने मृतका द्वारा फांसी लगाने की बात कह कर उसे इलाज हेतु चिकित्सालय ले जाने की बातें बता रहे है। ससुराल वालों के अनुसार चिकित्सालय ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।

मृतका के पिता ने बताया कि एक वर्ष पूर्व चौबे निवासी त्रिभुवन पांडेय के पुत्र अच्युतानंद पांडेय के साथ उनकी पुत्री शिवानी का विवाह हुआ था। उस वक्त दहेज के रूप में साढ़े तीन लाख रुपया नगद व एक बुल्लेट गाड़ी दी गयी थी। लेकिन विवाह के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों द्वारा बोलेरो गाड़ी की मांग होने लगी। जिसे पूरा नही कर पाने के कारण शिवानी के साथ ससुराल वालों ने कई बार मारपीट कर मायके पहुँचा दिया गया था। 

बीते दिनों मृतका के दादी सास की मौत हो गयी थी। उसी श्राद्ध कर्म में शामिल होने सप्ताह भर पूर्व ही मृतका अपनी ससुराल आयी थी और यह घटना घटी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

करकेंद नेहरू पार्क में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी

करकेंद नेहरू पार्क में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी
पुटकी/धनबाद : बुधवार की सुबह करकेंद के नेहरू पार्क में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगो का जमावड़ा लग गया। बाद में मृतक की पहचान करकेंद सुदामडीह एन चंर्दो कालोनी निवासी बीसीसीएल कर्मी राज कुमार रविदास के 25 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में किया गया।

 मृतक के छोटे भाई और उसके पिता के सहकर्मी विजय कुमार ने शव का पहचान किया। और पुटकी पुलिस के इसकी जानकारी दी। पुटकी पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमाटम के लिए धनबाद भेज दिया।

मृतक के माता पिता गाँव गए हुए हैं। मृतक के पिता ने फोन पर बताया कि करिब पाँच वर्षो पहले संदीप कुमार एक पेड़ से गिर गया था तब से ही उसकी दिमागी हालत थोड़ी ठीक नहीं थी। मृतक करकेंद के ही एक किराने की दुकान में काम करता था। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मंगलवार, 7 जुलाई 2020

हजारीबाग : थाना हाजत में बंद कैदी का रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मची हड़कम्प

थाना हाजत में बंद कैदी का रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मची हड़कम्प
 हजारीबाग :- सदर थाना के हाजत में बंद कैदी का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोर्रा एवं सदर थाना में पदस्थापित पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है।

 इस संबध में बताया गया कि कांड संख्या 102 / 2020 के आरोपी रिजवान अंसारी पिता मो इस्लाम जो मटवारी का रहने वाला है। युवक को सारले में एक गुमटी में चोरी करने के आरोप में लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी धुनाई करने के बाद कोर्रा पुलिस को हवाले कर दिया था। कोर्रा पुलिस युवक को अपने अभिरक्षा में लेकर थाना में 5 जुलाई को शाम तक रखा और रात हो जाने के कारण उसे सदर थाना के हाजत में बंद किया था।

युवक को 6 जुलाई को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसके तहत कैदी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां कोविड-19 की जांच की गई। जांच में युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गई। युवक को सदर थाना के हाजत से इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया गया। 

बताया गया है कि रिजवान अंसारी का ट्रैवल हिस्ट्री रहा है, इसकी जांच करने में मेडिकल की टीम जुट गई है। वहीं दूसरी ओर युवक पर हाथ साफ करने वाले और उसके परिजन सहित अन्य संपर्क वालों के भी होश उड़े हुए हैं। कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोर्रा थाना में पदस्थापित पदाधिकारी एवं कर्मियों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं पूरे थाना को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है। उसी प्रकार से सदर थाना में भी पुलिसकर्मी एवं अन्य कर्मियों को होम क्वारंटाइन करते हुए पूरे थाना को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कमल किशोर ने बताया कि कोर्रा एवं सदर थाना में पुलिस पदाधिकारी, जवान, होमगार्ड एवं ड्राइवर मिलाकर 100 लोग शामिल है। सभी को होम कारंटाइंड करते हुए दोनों थाना को सील किया गया है। दोनों थाना कंटेनमेंट जोन बनाते हुए अगले आदेश तक दोनों थाना को बंद कर दिया गया है।

साप्ताहिक बैठक में बीडीओ ने कर्मियों को दिये कई निर्देश

साप्ताहिक बैठक में बीडीओ ने कर्मियों को दिये कई निर्देश
 जमुआ/ गिरिडीह :   जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार के अध्यक्षता में मंगलवार को कर्मियों की  साप्ताहिक बैठक हुई। जिसमें विकास योजनाओं में तेजी लाने पर बल दिया गया  तथा सरकार द्वारा संचालित नीलांबर - पीतांबर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के अलावे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं पर चर्चा किया गया।

बैठक में कर्मियों को निर्देश देते हुए बीडीओ कर्मकार ने कहा कि बड़ी संख्या में नए योजनाओ को प्रशाशनिक स्वीकृति देना सुनुश्चित करें। सभी कर्मी पंचायत में रह कर सारे कार्यों को करें। जिस पंचायत का टारगेट को पूरा नही होगा उसके कर्मियों को चिन्हित कर कार्यवाई की जाएगी। मौके पर प्रधान मंत्री आवास योजना की समीक्षा भी की गयी। 

बैठक में बीपीओ हीरो महतो,एई सुभाष कुमार, जेई हिमांशु शेखर, शशांक सौरव, नरेश कुमार, उत्तम कुमार, खुर्शीद आलम, रोजगार सेवक सुरेश वर्मा, याकूब अंसारी, नेहाल अहमद, शाहनवाज अखतर, मुमताज अंसारी, जमालूल कादरी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के कार्यप्रणाली से क्रुद्ध दुकानदारो ने किया विरोध प्रदर्शन

ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के कार्यप्रणाली से क्रुद्ध दुकानदारो ने किया विरोध प्रदर्शन
गिरिडीह :   ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के कार्यशैली से नाराज गिरिडीह के दुकानदारों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों का यह आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के द्वारा उन्हें और दुकान में आने वाले ग्रहकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। जिसके कारण दुकान में ग्रहक नही आ रहे है। दूकान के बाहर अगर ग्रहक बाइक खड़ा करते है तो उनका चालान काट दिया जाता है।

बस स्टैंड रोड के दुकानदारों मनीष विनायक , शैलेश लाल, कुंदन सिन्हा, शिवनंदन कुमार आदि ने कहा कि बस स्टैंड रोड में दोनों तरफ से गाड़ियों की आवाजाही होने के कारण सड़क जाम होता है और आरोप दुकानदारों पर लगता है, अगर सड़क को वन वे कर दिया जाए तो ना तो सड़क जाम होगा और ना कोई दुकानदार को समस्या होगी।

व्यवसायियों के विरोध के बाद मौके पर डीएसपी विनोद रवानी, नगर थाना प्रभारी अदिकान्त महतो, ट्रैफिक इंचार्ज रतन सिंह पहुँचे और लोगो को शांत कराया।
 इस दौरान डीएसपी ने दुकानदारों को अपनी मांग व शिकायत से सम्बंधित लिखित आवेदन में देने को कहा। उन्होंने आश्वस्त किया कि लिखित आवेदन मिलने के बाद दुकानदारों की मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने किया चोर गिरोह का उद्भेदन, 5 चोर धराये, काफी मात्रा में चोरी के समान बरामद

पुलिस ने किया चोर गिरोह का उद्भेदन, 5 चोर धराये, काफी मात्रा में चोरी के समान बरामद
दो बंडल इलेक्ट्रिक सर्विस केबल, दो हेवी मोटर 5 केवी का, मोटर बाइक का टायर 6 पीस, बाइक ट्यूब 10 पीस, बाइक के चैन, मोबिल 9 लीटर , गैस से भरा सिलेंडर 12 पीस, खाली सिलेंडर 10 पीस, दो एचपी के मोटर 2 किलो वाट का किया बरामद 

गिरिडीह/ बेंगाबाद :  सदर एसडीपीओ कुमार गौरव ने बेंगाबाद थाना के प्रांगण में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहां कि बेंगाबाद थाना को चोरों के एक बड़े गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। 

उन्होंने बताया कि बीते दिन थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से ट्रैक्टर की चोरी की गई । जिसमें ट्रैक्टर चोर को पकड़ लिया गया और उसकी निशानदेही पर सक्रिय चोरों के गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है। 

 इस गिरोह के द्वारा छह बड़ी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । जिसमें बड़कीटांड़ और ताराटांड़ से मोटर की चोरी ,जैन गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर की चोरी, सोनबाद से केवल  की चोरी, सोनबाद गैस एजेंसी से सिलेंडर की चोरी, आर्यन ऑटोमोबाइल से  चोरी तथा कई अन्य चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। 

सदर एसडीपीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, अवर निरीक्षक अनिल कुमार, अवर निरीक्षक पंकज दुबे ,अवर निरीक्षक ओपी चौहान, अवर निरीक्षक मोहम्मद शकील अहमद, अवर निरीक्षक विनय हांसदा तथा सहायक अवर निरीक्षक बी के सिंह साथ ही साथ कई अन्य पुलिस बल के जवान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेलातांड से अरुण प्रसाद वर्मा ,मोनू वर्मा, गिरिडीह शहरी क्षेत्र से झिंझरी महिला के सुनील कुमार वर्मा, मछली मोहल्ला से सुनील सिंह तथा भागलपुर निवासी हेमंत कुमार झा को पकड़ने में कामयाबी मिली ।

श्री गौरव ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो बंडल इलेक्ट्रिक सर्विस केबल, दो हेवी मोटर 5 केवी का, मोटर बाइक का टायर 6 पीस, बाइक ट्यूब 10 पीस, बाइक के चैन, मोबिल 9 लीटर , गैस से भरा सिलेंडर 12 पीस, खाली सिलेंडर 10 पीस, दो एचपी के मोटर 2 किलो वाट का  बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि अनुसंधान जारी है और निशानदेही पर कई अन्य लोगों के गिरफ्तारी की संभावना बनी हुई है।

रिश्वत लेते धनवार का अंचल निरीक्षक रंगे हाथ धराया

रिश्वत लेते धनवार का अंचल निरीक्षक रंगे हाथ धराया


गिरिडीह :  जमीन की रिपोर्ट दुरुस्त करने के नाम पर एक महिला ने रिश्वत लेते धनवार अंचल का 
अंचल निरीक्षक ( सीआई) को धनबाद एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है।  

बताया जाता है कि एसीबी द्वारा यह कार्यवाई बगोदर की एक महिला की शिकायत पर हुई है।  गिरफ्तार सीआई का नाम रामजी प्रसाद गुप्ता है। रामजी की गिरफ्तारी धनवार से ही मंगलवार की सुबह की गयी है। 

बताया गया कि बगोदर की रेखा देवी ने धनवार में जमीन ली है।  इस जमीन का रिपोर्ट लिखने के लिए अंचल निरीक्षक ने रेखा से रिश्वत की मांग की थी। रेखा ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से की थी। इसके बाद डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर केएन सिंह, जुल्फिकार व नुनुदेव राय दलबल के साथ धनवार पहुंचे।

मंगलवार की सुबह टीम धनवार पहुंची। यहां सीआई ने जैसे ही आवेदिका से रिश्वत लिया तो एसीबी ने सीआई को दबोच लिया। बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ धनबाद ले गयी।