साप्ताहिक बैठक में बीडीओ ने कर्मियों को दिये कई निर्देश
जमुआ/ गिरिडीह : जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार के अध्यक्षता में मंगलवार को कर्मियों की साप्ताहिक बैठक हुई। जिसमें विकास योजनाओं में तेजी लाने पर बल दिया गया तथा सरकार द्वारा संचालित नीलांबर - पीतांबर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के अलावे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं पर चर्चा किया गया।
बैठक में कर्मियों को निर्देश देते हुए बीडीओ कर्मकार ने कहा कि बड़ी संख्या में नए योजनाओ को प्रशाशनिक स्वीकृति देना सुनुश्चित करें। सभी कर्मी पंचायत में रह कर सारे कार्यों को करें। जिस पंचायत का टारगेट को पूरा नही होगा उसके कर्मियों को चिन्हित कर कार्यवाई की जाएगी। मौके पर प्रधान मंत्री आवास योजना की समीक्षा भी की गयी।
बैठक में बीपीओ हीरो महतो,एई सुभाष कुमार, जेई हिमांशु शेखर, शशांक सौरव, नरेश कुमार, उत्तम कुमार, खुर्शीद आलम, रोजगार सेवक सुरेश वर्मा, याकूब अंसारी, नेहाल अहमद, शाहनवाज अखतर, मुमताज अंसारी, जमालूल कादरी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें