बगोदर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी, अंग्रेजी व महुआ शराब किया जब्त, एक गिरफ्तार
गिरिडीह / बगोदर : बगोदर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रखी है।इसी क्रम में सोमवार की रात्रि जीटी रोड गैंडा स्थित आशीर्वाद लाइन होटल व बेको मे छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब व महुआ शराब जब्त किया। जबकि इस मामले में एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जीटी रोड गैंडा संतरूपी स्थित आशीर्वाद लाइन होटल में छापेमारी कर अवैध देशी शराब तुफान लाइट 13 बोतल, राॅयल स्टैग 375 एमएल 16 बोतल, बियर 8 बोतल जब्त किया गया है, और होटल संचालक अटका के बुढाचाच निवासी शत्रुधन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं। उन्होंने बताया कि वही बेको में डालो साव के यहां छापेमारी कर 15 लीटर देशी महुआ शराब जब्त कर मामले में डालो साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें