ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के कार्यप्रणाली से क्रुद्ध दुकानदारो ने किया विरोध प्रदर्शन
गिरिडीह : ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के कार्यशैली से नाराज गिरिडीह के दुकानदारों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों का यह आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के द्वारा उन्हें और दुकान में आने वाले ग्रहकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। जिसके कारण दुकान में ग्रहक नही आ रहे है। दूकान के बाहर अगर ग्रहक बाइक खड़ा करते है तो उनका चालान काट दिया जाता है।
बस स्टैंड रोड के दुकानदारों मनीष विनायक , शैलेश लाल, कुंदन सिन्हा, शिवनंदन कुमार आदि ने कहा कि बस स्टैंड रोड में दोनों तरफ से गाड़ियों की आवाजाही होने के कारण सड़क जाम होता है और आरोप दुकानदारों पर लगता है, अगर सड़क को वन वे कर दिया जाए तो ना तो सड़क जाम होगा और ना कोई दुकानदार को समस्या होगी।
व्यवसायियों के विरोध के बाद मौके पर डीएसपी विनोद रवानी, नगर थाना प्रभारी अदिकान्त महतो, ट्रैफिक इंचार्ज रतन सिंह पहुँचे और लोगो को शांत कराया।
इस दौरान डीएसपी ने दुकानदारों को अपनी मांग व शिकायत से सम्बंधित लिखित आवेदन में देने को कहा। उन्होंने आश्वस्त किया कि लिखित आवेदन मिलने के बाद दुकानदारों की मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें