मंगलवार, 7 जुलाई 2020

पुलिस ने किया चोर गिरोह का उद्भेदन, 5 चोर धराये, काफी मात्रा में चोरी के समान बरामद

पुलिस ने किया चोर गिरोह का उद्भेदन, 5 चोर धराये, काफी मात्रा में चोरी के समान बरामद
दो बंडल इलेक्ट्रिक सर्विस केबल, दो हेवी मोटर 5 केवी का, मोटर बाइक का टायर 6 पीस, बाइक ट्यूब 10 पीस, बाइक के चैन, मोबिल 9 लीटर , गैस से भरा सिलेंडर 12 पीस, खाली सिलेंडर 10 पीस, दो एचपी के मोटर 2 किलो वाट का किया बरामद 

गिरिडीह/ बेंगाबाद :  सदर एसडीपीओ कुमार गौरव ने बेंगाबाद थाना के प्रांगण में मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहां कि बेंगाबाद थाना को चोरों के एक बड़े गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। 

उन्होंने बताया कि बीते दिन थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव से ट्रैक्टर की चोरी की गई । जिसमें ट्रैक्टर चोर को पकड़ लिया गया और उसकी निशानदेही पर सक्रिय चोरों के गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है। 

 इस गिरोह के द्वारा छह बड़ी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । जिसमें बड़कीटांड़ और ताराटांड़ से मोटर की चोरी ,जैन गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर की चोरी, सोनबाद से केवल  की चोरी, सोनबाद गैस एजेंसी से सिलेंडर की चोरी, आर्यन ऑटोमोबाइल से  चोरी तथा कई अन्य चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। 

सदर एसडीपीओ कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, अवर निरीक्षक अनिल कुमार, अवर निरीक्षक पंकज दुबे ,अवर निरीक्षक ओपी चौहान, अवर निरीक्षक मोहम्मद शकील अहमद, अवर निरीक्षक विनय हांसदा तथा सहायक अवर निरीक्षक बी के सिंह साथ ही साथ कई अन्य पुलिस बल के जवान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेलातांड से अरुण प्रसाद वर्मा ,मोनू वर्मा, गिरिडीह शहरी क्षेत्र से झिंझरी महिला के सुनील कुमार वर्मा, मछली मोहल्ला से सुनील सिंह तथा भागलपुर निवासी हेमंत कुमार झा को पकड़ने में कामयाबी मिली ।

श्री गौरव ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो बंडल इलेक्ट्रिक सर्विस केबल, दो हेवी मोटर 5 केवी का, मोटर बाइक का टायर 6 पीस, बाइक ट्यूब 10 पीस, बाइक के चैन, मोबिल 9 लीटर , गैस से भरा सिलेंडर 12 पीस, खाली सिलेंडर 10 पीस, दो एचपी के मोटर 2 किलो वाट का  बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि अनुसंधान जारी है और निशानदेही पर कई अन्य लोगों के गिरफ्तारी की संभावना बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें