मंगलवार, 7 जुलाई 2020

विद्यालय का ताला तोड़ मोटर पंप और सिलाई मशीन की चोरी

विद्यालय का ताला तोड़ मोटर पंप और सिलाई मशीन की चोरी
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय महेशलुंडी में चोरों ने सोमवार रात को स्कूल के चार कमरों का ताला तोड़कर हजारों रुपये के सामान उड़ा लिए। चोरों ने एक मोटर पंप और एक सिलाई मशीन की चोरी कर ली। दोनों की कीमत 20 हजार रुपये आंकी जा रही है। इसके पूर्व भी यहां चोरी हो चुकी है।

मंगलवार सुबह स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों को चोरी होने की जानकारी मिली। प्रधानाध्यापक शिशिर बरनवाल ने बताया कि सुबह में स्कूल के किचेन, स्टोर रूम, बाथरूम सहित चार कमरों का ताला टूटा हुआ पाया गया। स्टोर रूम में लगा मोटर पंप और एनपीईजीएल कार्यक्रम के तहत स्कूल को पूर्व में उपलब्ध कराई गई सिलाई मशीन को चोर ले गए। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अविनाश मंडल ने बताया कि इसके पूर्व भी चोरों ने स्कूल परिसर में लगे दो चापाकलों के हैंडल की चोरी कर ली थी। घटना की जानकारी थाना और शिक्षा विभाग को दे दी जाएगी। मौके पर शिक्षक हेमंत कुमार, राजेंद्र दास, लखन रविदास, समिति के संजय ठाकुर आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें