रविवार, 12 अप्रैल 2020

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, सबकुछ जलकर हुआ खाख

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग,  सबकुछ जलकर हुआ खाख


जमुआ/गिरीडीह : जमुआ थानांतर्गत पोबी पंचायत के ग्राम बरवाडीह निवासी मसोमात रोहणी पति स्व नत्थू राम के घर में शॉर्ट सर्किट से रविवार को प्रातःकाल 8 बजे आग लग गयी। आगजनी की इस घटना मे घर मे रखे चावल, गेहूँ, कपड़ा समेत तीस हजार नगदी के साथ साथ पूरा घर जलकर पूरी तरह राख में तब्दील हो गया।

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूरे देश मे लागू लॉक डाउन व धारा 144 के कारण भुक्तभोगी के दो पुत्र नारायण राम, अजय राम जंहा विशाखापट्टनम में वंही एक पुत्र विजय राम कलकता में फंसा हुआ है। इस आगजनी में अनुमानतः एक लाख रुपए से भी अधिक की संपत्ति की क्षति हुई है।

हो हल्ला होने पर आस पड़ोस के लोगों द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया परन्तु नाकाम रहे। इस विषम परिस्थिति में आवास , भोजन की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। भुक्तभोगी महिला ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर क्षति पूर्ति की गुहार लगाई है।

मुखिया नकुल कुमार पासवान, पंचायत समिति सदस्य सीतिया देवी ने भुक्तभोगी को अपने स्तर पर वर्तमान में आपदा से निपटने के लिये जो ब्यवस्था है उसी से तत्काल राहत पहुंचाने का वायदा किया है। वंही अंचलाधिकारी राम बालक कुमार ने आगजनी में हुई क्षति का आंकलन कर राहत की दिशा में सरकारी प्रावधानों के तहत  यथोचित पहल किये जाने की बातें कहा है।  

डीसी व एसपी किया राजधनवार के बोदगो गांव का निरीक्षण

डीसी व एसपी किया राजधनवार के बोदगो गांव का निरीक्षण


गिरिडीह :  उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा रविवार को पुनः  राजधनवार प्रखंड के जहानाडीह गांव का निरीक्षण किया और सारी वस्तु स्थिति का मुआयना किया गया।


गौरतलब है कि इसी गांव का एक 38 वर्षीय युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया है। जिसका इलाज जारी है। इसकी खबर के बाद जिला का प्रशासनिक महकमा पूरी तरह मुस्तेद हो गयी। शनिवार को ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया और आस पास के तीन किलोमीटर दायरे में पूर्ण लॉक डाउन और कर्फ्यू लगा दिया। इतना ही नही संक्रमित युवक के पुरे गांव को सैनिटाइज किया गया है। किसी भी बाहरी का गांव में प्रवेश पूर्णतः निषेध कर दिया गया है। 


इस बोदगो गांव में कुल 145 घर हैं जिनकी स्क्रीनिंग की जानी थी जिसमें 82 घरों का स्क्रीनिंग किया जा चुका है तथा बाकी घरों का स्क्रीनिंग किया जा रहा है।
उपायुक्त श्री सिन्हा ने बताया कि पूरे गांव को सील किया गया है। तथा संक्रमित युवक के परिवार वालों के साथ उसके सम्पर्क में आये लोगों की ब्लड सैम्पल रांची भेज दिया गया है। कहा कि परिवार के सभी सदस्यों को क्वारेँटाइन केंद्र पर मेडिकल कर्मियों की निगरानी में रखी गयी है।

लॉक डाउन की अवधि का मासिक फीस माफ करने का डीसी ने दिया निर्देश

संपूर्ण तालाबंदी अवधि का मासिक फीस माफ करने का डीसी ने दिया निर्देश
गिरिडीह :  झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के सचिव के निर्देश एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के आलोक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने गिरिडीह जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी व निजी विधालयों के प्राचार्य को संपूर्ण तालाबंदी (लॉक डाउन) के दौरान विद्यालय बंद की अवधि का मासिक फीस पूर्णत: माफ करने का निर्देश दिया है। 

उन्होंने विद्यालय बंद रहने की पूरी अवधि का बस, ट्रांसपोर्ट फीस भी छात्र छात्राओं से नहीं लेने एवं छात्रों के हित में स्टडी मैटेरियल, वीडियो, पीपीटी के रूप में अभिभावकों अथवा छात्रों को व्हाट्सएप,ईमेल अथवा स्कूल वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।

शनिवार, 11 अप्रैल 2020

गिरिडीह का रहने वाला है कोरोना संक्रमित युवक, इलाके को किया गया सील

गिरिडीह का रहने वाला है कोरोना संक्रमित युवक, इलाके को किया गया सील

पूरे गांव और आसपास के इलाकों को किया जा रहा सैनिटाइज, लगा दी गयी है गांव में कर्फ्यू


गिरिडीह : कोडरमा में जिस युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वह गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड के बोदगो पंचायत के जहानाडीह गांव का निवासी है। संक्रमित युवक बीते 21 मार्च को मुंबई से लौटा है।


क्या है मामला :

बताया गया कि 38 वर्षीय वह युवक 21 मार्च को ट्रेन से हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन (सरिया रेलवे स्टेशन) पर उतरा। स्टेशन से निकल वह बिरनी के बरमसिया गांव गया था। इसके बाद वह अपने घर आया। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे तीन अप्रैल को पहले कोडरमा के मरकच्चो गांव के किसी झोलाछाप चिकित्सक से दिखाया गया। चिकित्सक ने युवक का इलाज करने से इनकार कर दिया। बाद में वह मरकच्चो स्थित प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र इलाज कराने पहुंचा, वहां के चिकित्सक डा. दिनेश ने कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। गिरिडीह जिला का निवासी होने के बाद भी उसके गांव से कोडरमा सदर अस्पताल नजदीक होने के कारण वह कोडरमा चला गया। बोदगो पंचायत के मुखिया पति पंकज सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जहां से दूसरे दिन चार अप्रैल को सिविल सर्जन डा. पार्वती नाग के निर्देश पर चिकित्सकों ने युवक के ब्लड जांच के लिए भेजा गया। शनिवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।


प्रशासिनक महकमा हुआ अलर्ट : 

युवक में संक्रमण की जानकारी जंगल मे लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी। सूचना मिलते ही गिरिडीह जिला प्रशासन भी मुस्तेद व सतर्क हो गया है। खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र सिंह, खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन सिंह व धनवार पुलिस सदलबल  चिकित्सक और मेडिकल कर्मी के साथ गांव पहुंच गये और सारी वस्तु स्थिति की जानकारी ले गांव में ही कैंप कर दिए।

इस बीच उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा भी गांव पहुंच गये। डीसी और एसपी के निर्देश पर पूरे गांव को सील कर दिया गया। साथ ही आसपास के तीन किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। ताकि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर न निकले।



परिवार के सदस्यों को किया गया कोरेण्टाइन : डीसी

चिकित्सकों की टीम पॉजिटिव पाये गये युवक के घर पहुंच यह पता लगाया कि युवक का संपर्क किन-किन लोगों से हुआ था। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि संक्रमित युवक के पूरे परिवार जनों के कोरेण्टाइन केंद्र भेज दिया गया है। सबों की चिकित्सीय जॉच कर उनका ब्लड सैम्पल जांच हेतु भेजा गया है। कहा कि एहतियात के तौर पर आसपास के तीन किलोमीटर के एरिया में पूर्ण रूपेण लॉकडाउन किया गया है। किसी को घर से नही निकलने की हिदायत दी गयी है। पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दी गयी है जिसका एनोउंसमेन्ट भी कराया जा रहा है।


पूरे गांव को किया जा रहा सेनिटाइज्ड :

उपायुक्त ने बताया कि वहीं पूरे इलाके को सैनिटाइज करने का काम भी प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दिया गया है। अग्निशमन वाहन के सहयोग से पूरे गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है। हर घर को ब्लीचिंग समेत अन्य कैमिकल युक्त पानी के फव्वारे से सेनिटाइज्ड करने का काम काफी जोर शोर से किया जा रहा है। ताकि गांव पूरी तरह संक्रमण मुक्त हो सके।


शिकायत पर पहुंचे माले की टीम ने किया गैस सिलेंडरों का वजन

शिकायत पर पहुंचे माले की टीम ने किया गैस सिलेंडरों का वजन
गिरिडीह : शनिवार को सोनबाद में जैन गैस एजेंसी द्वारा वितरित किए जा रहे रसोई गैस सिलेंडर का वजन कम दिए जाने की शिकायत स्थानीय लोगों ने माले नेताओं से किया। शिकायत मिलते ही भाकपा माले की टीम माले नेता राजेश यादव की अगुवाई में वहाँ पहुंचे और उपस्थित गैस उपभोक्ताओं और कुछ ग्रामीणों के समक्ष कई सिलेंडरों को वजन कांटा पर चढ़ा वजन कर उसकी जांच की।

माले नेता राजेश यादव ने बताया कि जांच किए गए सभी सिलेंडरों का वजन सही पाया गया। उन्होंने कहा कि संभव है किसी एक सिलेंडर में कुछ त्रुटिवश वजन कम हुआ होगा।

उन्होंने गैस एजेंसी के प्रतिनिधि से वैसे कम वजन वाले गैस सिलेंडर को बदल देने को कहा। श्री यादव ने गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों जिन्होंने लॉकडाउन में खुद की परवाह किए बिना इमरजेंसी सेवा में खुद को झोंक आम उपभोक्ताओं की आवश्यकता पूर्ति में जुटे हैं उन लोगों को धन्यवाद दिया साधुवाद दिया।

झारखंड में एक और कोरोना संदिग्ध की मौत से मचा हड़कंप, 12 वर्षीय बच्ची की हुई है मौत

झारखंड में एक और कोरोना संदिग्ध की मौत से मचा हड़कंप, 12 वर्षीय बच्ची की हुई है मौत 
 रांची : झारखंड में एक और कोरोना संदिग्ध की मौत से पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है। मौत का कनेक्शन भी रांची के हिंदपीढ़ी से जुड़ा हुआ है, जहां से राज्य में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े मिले हैं।

 मृतक 12 साल की बच्ची थी जो किडनी रोग से भी ग्रसित थी और डायलिसिस पर थी। बच्ची रिम्स के ट्रामा सेंटर स्थित कोविड-19 वार्ड में भर्ती थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि बच्ची कोरोना से संक्रमित थी या नहीं इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है। क्योंकि बच्ची का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए शुक्रवार को लिया गया था। अभी तक उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। लेकिन बच्ची के शव को फिलहाल परिजनों के सुपुर्द नहीं किया गया है।बताया गया कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर शव को परिजनों को सौंपने से संबंधित कोई निर्णय लिया जाएगा।

जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम बाहर फंसे गिरिडीह के लोगों को पहुंचा रहा मदद

 जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम बाहर फंसे गिरिडीह के लोगों को पहुंचा रहा मदद 
गिरिडीह :  जिले के नागरिक जो बाहर के राज्य में रह रहे हैं या आ रहे हैं अथवा अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। उनकी सहयोग एवं सहायता के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। ताकि गिरिडीह जिले के वैसे नागरिक जो बाहर के राज्यों में फंसे हुए हैं उनकी सहायता की जा सकें। 

इस देशव्यापी लॉकडाउन के विषम परिस्थिति में ट्रेन एवं बस के परिचालन बंद हो जाने से मजदूरों को कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कंट्रोल रूम के जरिए जिले के फसे हुए नागरिकों की यथासंभव मदद की जा रही है। 

जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में जिले के बाहर फसें नागरिकों एवं अन्य जिलों में फसे हुए नागरिकों के खाना, ट्रैवल, दवा तथा रहने के लिए स्थान जैसी समस्या आती रहती है। जिसका निराकरण जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में गिरिडीह जिले के बाहर फसे हुए 08 नागरिकों झारखंड राज्य के बाहर फसे हुए 19 व्यक्तियों ने कॉल कर अपनी समस्याओं से कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को अवगत कराया। 
अब तक कुल 27 व्यक्तियों ने कॉल कर अपनी समस्याओं से कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को जानकारी दी साथ ही यह भी बताया कि कुल 350 लोग बाहर फसे हुए हैं। सभी समस्याओं को त्वरित संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त के द्वारा संबंधित जिला अधिकारी को पत्र प्रेषण कर अनुरोध किया गया कि लॉकडाउन होने की वजह से गिरिडीह जिले के फंसे हुए श्रमिकों के लिए आश्रय, आवश्यकतानुसार खाद्य सामग्री, राशन, लंच पैकेट, दवा व अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाए ताकि उन लोगों को तत्काल राहत प्रदान की जा सके।

उपायुक्त ने किया डुमरी के क्वॉरेंटाइन केंद्र का निरीक्षण

उपायुक्त ने किया डुमरी के क्वॉरेंटाइन केंद्र का निरीक्षण 
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने डुमरी प्रखंड के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा केंद्रों का अवलोकन कर वस्तुस्थिति से अवगत हुये।

इस दौरान उपायुक्त ने जंहा कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों के लिए जांच, उपचार, रखरखाव व अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया वंही अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।  उपायुक्त ने क्वॉरेंटाइन केंद्रों की साफ सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, बिजली एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, सैनिटाइजेशन आदि बिंदुओं पर बल दिया।  उपायुक्त ने डुमरी प्रखंड के बेहरा सुइयांडीह कोरेनटाइन केंद्र का भी निरीक्षण किया जंहा 12 लोग कोरेनटाइन में है। उपायुक्त ने उनसे बातें की उन लोगों ने बताया कि वे सीवान, बिहार से है। और 10 दिनों से इस 
कोरेनटाइन केंद्र में है। यहां पर सारी मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो रही है। उन्हे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। 

लॉक डाउन उल्लंघन मामले में 42 के विरुद्ध हुई प्राथमिकी : एसपी

लॉक डाउन उल्लंघन मामले में 42 के विरुद्ध हुई प्राथमिकी : एसपी
गिरिडीह : जिले के पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि लॉक डाउन उल्लंघन मामले में अब तक जिले में 42 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

 उन्होंने बताया कि यह प्राथमिकी उन लोगों के विरुद्ध दर्ज की गयी जो लॉक डाउन के नॉर्म्स का पालन नही करते हुए उसकी अहमियत को न समझ उसका उल्लंघन कर रहे थे। बिना किसी ठोस कारण के घरों से निकल सड़कों पर घूम रहे थे। 

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जरूरी है। उन्होंने पुनः दुकानदारों से अपील किया कि वह अपने दुकान के बाहर आवश्यक भीड़ न लगने दें। खाद्य सामग्रियों को जितना हो होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएं ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके। उन्होंने दुकानदारों के साथ साथ आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन की अपील किया और लोगों को अधिक से अधिक घरों में रहने को कहा।

एसपी ने किया पीरटांड़ के अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र का दौरा

एसपी ने किया पीरटांड़ के अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र का दौरा 
पीरटांड़/ गिरिडीह :  एसपी सुरेंद्र कुमार झा पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा थाना अंतर्गत तोयो पंचायत के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र नौकनियां एवं चतरो का शनिवार को दौरा किया।

 एसपी सुरेंद्र कुमार झा के साथ एएसपी अभियान दीपक कुमार एवं खुखरा थाना प्रभारी सोमा उरांव एक मेडिकल टीम लेकर इन गांवों का दौरा किया । जहां डॉक्टरों ने ग्रामीणों का चेकअप कर उन्हें मुफ्त में दवा भी वितरण किया। साथ ही साथ लोगों को जागरूक किया गया कि लोक डाउन को देखते हुए आप सभी बिना जरूरत का घरों से नहीं निकले। जरूरत पड़ने पर मार्क्स लगाकर बाहर निकले।  

 सूखी खांसी सर्दी बुखार एवं स्वास्थ्य में जरा भी तकलीफ हो तो तुरंत पीरटांड़ अथवा गिरिडीह सदर अस्पताल जाकर इसकी जांच कराएं यह कोरोना का लक्षण हो सकता है। ग्रामीणों से कहा गया कि कोरोना वायरस से बचने का एक ही उपाय है कि सामाजिक दूरी को बनाते हुए अपने-अपने घरों में लोग कैद रहे हैं इस मौके पर जरूरतमंद लोगों के बीच एसपी ने अनाज का भी वितरण किया।

उपायुक्त ने किया डुमरी प्रखंड के दौरा, किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण

उपायुक्त ने किया डुमरी प्रखंड के दौरा, किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने डुमरी प्रखंड का दौरा कर विभिन्न हिस्सों में डोर टू डोर खाद्य सामग्री यथा चूड़ा, गुड व चना तथा अन्य खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। इस दौरान उपायुक्त ने गरीब व असहाय परिवारों की जानकारी ली गई तथा उनसे घर में रहने की अपील की गई। साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन करने का अनुरोध किया गया। 

वंही उपायुक्त ने विभिन्न जन वितरण प्रणाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ग्रामीणों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नागाबाद पंचायत के पीडीएस डीलर वासुदेव मंडल के संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांचोपरांत निलंबन करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 
उपायुक्त श्री सिन्हा ने  जेएसएलपीएस के कर्मियों के द्वारा बनाए जा रहे हैं मास्क एवं सेनिटाइजर का भी अवलोकन किया। कर्मियों को मास्क एवं सेनिटाइजर तैयार करने के साथ-साथ साफ-सफाई तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का निर्देश दिया।

विदित हो कि स्वयं सहायता समूह के सहयोग से जेएसएलपीएस के दीदियों के द्वारा करीब 80 हजार मास्क तथा 60 हजार के करीब सेनिटाइजर तैयार कर जिले एवं प्रखंड सहित विभिन्न पुलिस थानों, अस्पतालों, कोरेनटाइन सेंटर तथा विभिन्न कार्यालयों में वितरण किया जा चुका है। जेएसएलपीएस के दीदियों के द्वारा और एक लाख मास्क तथा एक लाख सेंटाइजर तैयार किया जा रहा है। 

मुखिया ने दिया वार्ड सदस्यों को श्रमिकों की सूची तैयार करने आदेश

मुखिया ने दिया वार्ड सदस्यों को श्रमिकों की सूची तैयार करने आदेश
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड पालगंज पंचायत के मुखिया कांति देवी ने अपने अधीनस्थ सभी वार्ड सदस्यों को आग्रह किया है। 

कहा है कि आपके वार्ड में जो श्रमिक वर्ग के लोग काम करने के लिए दूसरे प्रदेशों में गए हुए हैं वह लॉक डाउन के कारण कहीं फस गए हैं उन्हें सरकार मदद पहुंचाने के लिए कुछ आर्थिक सहयोग कर सकती है। 

इसके लिए सभी श्रमिक का नाम पिता पति उम्र गांव आधार नंबर खाता नंबर बैंक कोड के साथ सूची तैयार करके रखें।  विभाग कभी भी मांग कर सकती है । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री द्वारा लोक डाउन किया गया है और यह लोग डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। इस को ध्यान में रखते हुए मजदूरों के हित में केंद्र एवं राज्य सरकार आर्थिक कदम उठाना चाह रही है ।