लॉक डाउन उल्लंघन मामले में 42 के विरुद्ध हुई प्राथमिकी : एसपी
गिरिडीह : जिले के पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि लॉक डाउन उल्लंघन मामले में अब तक जिले में 42 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
उन्होंने बताया कि यह प्राथमिकी उन लोगों के विरुद्ध दर्ज की गयी जो लॉक डाउन के नॉर्म्स का पालन नही करते हुए उसकी अहमियत को न समझ उसका उल्लंघन कर रहे थे। बिना किसी ठोस कारण के घरों से निकल सड़कों पर घूम रहे थे।
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी जरूरी है। उन्होंने पुनः दुकानदारों से अपील किया कि वह अपने दुकान के बाहर आवश्यक भीड़ न लगने दें। खाद्य सामग्रियों को जितना हो होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएं ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके। उन्होंने दुकानदारों के साथ साथ आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन की अपील किया और लोगों को अधिक से अधिक घरों में रहने को कहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें