उपायुक्त ने किया डुमरी के क्वॉरेंटाइन केंद्र का निरीक्षण
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने डुमरी प्रखंड के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा केंद्रों का अवलोकन कर वस्तुस्थिति से अवगत हुये।
इस दौरान उपायुक्त ने जंहा कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों के लिए जांच, उपचार, रखरखाव व अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सहित स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया वंही अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उपायुक्त ने क्वॉरेंटाइन केंद्रों की साफ सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, बिजली एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, सैनिटाइजेशन आदि बिंदुओं पर बल दिया। उपायुक्त ने डुमरी प्रखंड के बेहरा सुइयांडीह कोरेनटाइन केंद्र का भी निरीक्षण किया जंहा 12 लोग कोरेनटाइन में है। उपायुक्त ने उनसे बातें की उन लोगों ने बताया कि वे सीवान, बिहार से है। और 10 दिनों से इस
कोरेनटाइन केंद्र में है। यहां पर सारी मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो रही है। उन्हे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें