उपायुक्त ने किया डुमरी प्रखंड के दौरा, किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण
गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने डुमरी प्रखंड का दौरा कर विभिन्न हिस्सों में डोर टू डोर खाद्य सामग्री यथा चूड़ा, गुड व चना तथा अन्य खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। इस दौरान उपायुक्त ने गरीब व असहाय परिवारों की जानकारी ली गई तथा उनसे घर में रहने की अपील की गई। साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन करने का अनुरोध किया गया।
वंही उपायुक्त ने विभिन्न जन वितरण प्रणाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ग्रामीणों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नागाबाद पंचायत के पीडीएस डीलर वासुदेव मंडल के संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांचोपरांत निलंबन करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त श्री सिन्हा ने जेएसएलपीएस के कर्मियों के द्वारा बनाए जा रहे हैं मास्क एवं सेनिटाइजर का भी अवलोकन किया। कर्मियों को मास्क एवं सेनिटाइजर तैयार करने के साथ-साथ साफ-सफाई तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का निर्देश दिया।
विदित हो कि स्वयं सहायता समूह के सहयोग से जेएसएलपीएस के दीदियों के द्वारा करीब 80 हजार मास्क तथा 60 हजार के करीब सेनिटाइजर तैयार कर जिले एवं प्रखंड सहित विभिन्न पुलिस थानों, अस्पतालों, कोरेनटाइन सेंटर तथा विभिन्न कार्यालयों में वितरण किया जा चुका है। जेएसएलपीएस के दीदियों के द्वारा और एक लाख मास्क तथा एक लाख सेंटाइजर तैयार किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें