झारखंड में एक और कोरोना संदिग्ध की मौत से मचा हड़कंप, 12 वर्षीय बच्ची की हुई है मौत
रांची : झारखंड में एक और कोरोना संदिग्ध की मौत से पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है। मौत का कनेक्शन भी रांची के हिंदपीढ़ी से जुड़ा हुआ है, जहां से राज्य में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े मिले हैं।
मृतक 12 साल की बच्ची थी जो किडनी रोग से भी ग्रसित थी और डायलिसिस पर थी। बच्ची रिम्स के ट्रामा सेंटर स्थित कोविड-19 वार्ड में भर्ती थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि बच्ची कोरोना से संक्रमित थी या नहीं इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है। क्योंकि बच्ची का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए शुक्रवार को लिया गया था। अभी तक उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। लेकिन बच्ची के शव को फिलहाल परिजनों के सुपुर्द नहीं किया गया है।बताया गया कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर शव को परिजनों को सौंपने से संबंधित कोई निर्णय लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें