जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम बाहर फंसे गिरिडीह के लोगों को पहुंचा रहा मदद
गिरिडीह : जिले के नागरिक जो बाहर के राज्य में रह रहे हैं या आ रहे हैं अथवा अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। उनकी सहयोग एवं सहायता के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। ताकि गिरिडीह जिले के वैसे नागरिक जो बाहर के राज्यों में फंसे हुए हैं उनकी सहायता की जा सकें।
इस देशव्यापी लॉकडाउन के विषम परिस्थिति में ट्रेन एवं बस के परिचालन बंद हो जाने से मजदूरों को कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कंट्रोल रूम के जरिए जिले के फसे हुए नागरिकों की यथासंभव मदद की जा रही है।
जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में जिले के बाहर फसें नागरिकों एवं अन्य जिलों में फसे हुए नागरिकों के खाना, ट्रैवल, दवा तथा रहने के लिए स्थान जैसी समस्या आती रहती है। जिसका निराकरण जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में गिरिडीह जिले के बाहर फसे हुए 08 नागरिकों झारखंड राज्य के बाहर फसे हुए 19 व्यक्तियों ने कॉल कर अपनी समस्याओं से कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को अवगत कराया।
अब तक कुल 27 व्यक्तियों ने कॉल कर अपनी समस्याओं से कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को जानकारी दी साथ ही यह भी बताया कि कुल 350 लोग बाहर फसे हुए हैं। सभी समस्याओं को त्वरित संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त के द्वारा संबंधित जिला अधिकारी को पत्र प्रेषण कर अनुरोध किया गया कि लॉकडाउन होने की वजह से गिरिडीह जिले के फंसे हुए श्रमिकों के लिए आश्रय, आवश्यकतानुसार खाद्य सामग्री, राशन, लंच पैकेट, दवा व अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाए ताकि उन लोगों को तत्काल राहत प्रदान की जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें