एसपी ने किया पीरटांड़ के अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र का दौरा
पीरटांड़/ गिरिडीह : एसपी सुरेंद्र कुमार झा पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा थाना अंतर्गत तोयो पंचायत के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र नौकनियां एवं चतरो का शनिवार को दौरा किया।
एसपी सुरेंद्र कुमार झा के साथ एएसपी अभियान दीपक कुमार एवं खुखरा थाना प्रभारी सोमा उरांव एक मेडिकल टीम लेकर इन गांवों का दौरा किया । जहां डॉक्टरों ने ग्रामीणों का चेकअप कर उन्हें मुफ्त में दवा भी वितरण किया। साथ ही साथ लोगों को जागरूक किया गया कि लोक डाउन को देखते हुए आप सभी बिना जरूरत का घरों से नहीं निकले। जरूरत पड़ने पर मार्क्स लगाकर बाहर निकले।
सूखी खांसी सर्दी बुखार एवं स्वास्थ्य में जरा भी तकलीफ हो तो तुरंत पीरटांड़ अथवा गिरिडीह सदर अस्पताल जाकर इसकी जांच कराएं यह कोरोना का लक्षण हो सकता है। ग्रामीणों से कहा गया कि कोरोना वायरस से बचने का एक ही उपाय है कि सामाजिक दूरी को बनाते हुए अपने-अपने घरों में लोग कैद रहे हैं इस मौके पर जरूरतमंद लोगों के बीच एसपी ने अनाज का भी वितरण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें