गिरिडीह का रहने वाला है कोरोना संक्रमित युवक, इलाके को किया गया सील
पूरे गांव और आसपास के इलाकों को किया जा रहा सैनिटाइज, लगा दी गयी है गांव में कर्फ्यू
गिरिडीह : कोडरमा में जिस युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वह गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड के बोदगो पंचायत के जहानाडीह गांव का निवासी है। संक्रमित युवक बीते 21 मार्च को मुंबई से लौटा है।
क्या है मामला :
बताया गया कि 38 वर्षीय वह युवक 21 मार्च को ट्रेन से हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन (सरिया रेलवे स्टेशन) पर उतरा। स्टेशन से निकल वह बिरनी के बरमसिया गांव गया था। इसके बाद वह अपने घर आया। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे तीन अप्रैल को पहले कोडरमा के मरकच्चो गांव के किसी झोलाछाप चिकित्सक से दिखाया गया। चिकित्सक ने युवक का इलाज करने से इनकार कर दिया। बाद में वह मरकच्चो स्थित प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र इलाज कराने पहुंचा, वहां के चिकित्सक डा. दिनेश ने कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। गिरिडीह जिला का निवासी होने के बाद भी उसके गांव से कोडरमा सदर अस्पताल नजदीक होने के कारण वह कोडरमा चला गया। बोदगो पंचायत के मुखिया पति पंकज सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जहां से दूसरे दिन चार अप्रैल को सिविल सर्जन डा. पार्वती नाग के निर्देश पर चिकित्सकों ने युवक के ब्लड जांच के लिए भेजा गया। शनिवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।
प्रशासिनक महकमा हुआ अलर्ट :
युवक में संक्रमण की जानकारी जंगल मे लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी। सूचना मिलते ही गिरिडीह जिला प्रशासन भी मुस्तेद व सतर्क हो गया है। खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र सिंह, खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन सिंह व धनवार पुलिस सदलबल चिकित्सक और मेडिकल कर्मी के साथ गांव पहुंच गये और सारी वस्तु स्थिति की जानकारी ले गांव में ही कैंप कर दिए।
इस बीच उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार झा भी गांव पहुंच गये। डीसी और एसपी के निर्देश पर पूरे गांव को सील कर दिया गया। साथ ही आसपास के तीन किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। ताकि कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर न निकले।
परिवार के सदस्यों को किया गया कोरेण्टाइन : डीसी
चिकित्सकों की टीम पॉजिटिव पाये गये युवक के घर पहुंच यह पता लगाया कि युवक का संपर्क किन-किन लोगों से हुआ था। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि संक्रमित युवक के पूरे परिवार जनों के कोरेण्टाइन केंद्र भेज दिया गया है। सबों की चिकित्सीय जॉच कर उनका ब्लड सैम्पल जांच हेतु भेजा गया है। कहा कि एहतियात के तौर पर आसपास के तीन किलोमीटर के एरिया में पूर्ण रूपेण लॉकडाउन किया गया है। किसी को घर से नही निकलने की हिदायत दी गयी है। पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दी गयी है जिसका एनोउंसमेन्ट भी कराया जा रहा है।
पूरे गांव को किया जा रहा सेनिटाइज्ड :
उपायुक्त ने बताया कि वहीं पूरे इलाके को सैनिटाइज करने का काम भी प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दिया गया है। अग्निशमन वाहन के सहयोग से पूरे गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है। हर घर को ब्लीचिंग समेत अन्य कैमिकल युक्त पानी के फव्वारे से सेनिटाइज्ड करने का काम काफी जोर शोर से किया जा रहा है। ताकि गांव पूरी तरह संक्रमण मुक्त हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें