मुखिया ने दिया वार्ड सदस्यों को श्रमिकों की सूची तैयार करने आदेश
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड पालगंज पंचायत के मुखिया कांति देवी ने अपने अधीनस्थ सभी वार्ड सदस्यों को आग्रह किया है।
कहा है कि आपके वार्ड में जो श्रमिक वर्ग के लोग काम करने के लिए दूसरे प्रदेशों में गए हुए हैं वह लॉक डाउन के कारण कहीं फस गए हैं उन्हें सरकार मदद पहुंचाने के लिए कुछ आर्थिक सहयोग कर सकती है।
इसके लिए सभी श्रमिक का नाम पिता पति उम्र गांव आधार नंबर खाता नंबर बैंक कोड के साथ सूची तैयार करके रखें। विभाग कभी भी मांग कर सकती है । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री द्वारा लोक डाउन किया गया है और यह लोग डाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। इस को ध्यान में रखते हुए मजदूरों के हित में केंद्र एवं राज्य सरकार आर्थिक कदम उठाना चाह रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें