गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य महकमा ने कसा कमर

कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य महकमा ने कसा कमर
पीरटांड़/ गिरिडीह :  कोरोना के खिलाफ जंग को तेज करते हुये स्वास्थ्य विभाग ने इसके खिलाफ कमर कस लिया है। 

स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि बीटीटी महादेव सेन ने बताया कि पूरे पीरटांड़ प्रखंड में तीन बीटीटी 11 सहिया साथी, एवं 224 सहिया कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध स्तर पर प्रखंड क्षेत्र के 197 गांव में काम प्रारंभ कर दिया गया है। 

घर घर जाकर घर में कितने सदस्य हैं, बाहर से कितने सदस्य आए हैं इसका फॉर्म भरा जा रहा है। वहीं कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर हाथ धुलाने की प्रक्रिया एवं स्वच्छता के बारे में उन्हें जानकारी दी जा रही है । घर-घर पर्चा पोस्टर के माध्यम से लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। 

प्रत्येक दिन 224 सहिया 197 गांव के घर घर में जाकर अलख जगा रही है । सामुदायिक प्रशिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष महादेव सेन कहा कि पूरे झारखंड प्रदेश में 597 बीटीटी एवं 40000 सहिया इस कार्य में लगे हैं ।

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

कोरोना को लेकर किया गया प्रशासनिक महकमा द्वारा मॉकड्रिल

कोरोना को लेकर किया गया प्रशासनिक महकमा द्वारा मॉकड्रिल


गिरिडीह : डीसी के निर्देश पर सदर प्रखंड के पलमो गांव में मंगलवार को मॉक ड्रिल किया गया।  जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ में  बंदरकुप्पी से भीतर है यह पलमो गांव एक टीम को पहले ही भेज दिया गया था।

बाद में सर्किट हाउस में डीसी समेत अन्य अधिकारियों का काफिला निकला। मॉकड्रिल डीसी राहुल सिन्हा और एसपी सुरेन्द्र झा के नेत्तृव में किया गया। 


अधिकारियों समेत स्वास्थ विभाग के पदाधिकारी व एंबुलेंस जब पलमो गांव के भीतर घुसे, तो ग्रामीणों द्वारा पहले ही गांव के इंट्री प्वांईट पर बैरिकैट कर दिया गया था। ताकि गांव में बाहरी लोगों की अनुमति पर सख्त पाबंदी थी

गांव के मैदान में सभी अधिकारी एक स्थान पर एकत्रित हुए। जहां सदर एसडीएम राजेश प्रजापति एएसपी दीपक कुमार, सिविल सर्जन डा. अवद्येश सिन्हा, डीएसपी विनोद रवानी, संतोष मिश्रा, जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा के अलावे पांच पंचायतों के मुखिया, रोजगार सेवक, जनसेवक, पुलिस जवान, पीपीई कीट पहने मेडिकल स्टाप की टीम मौजूद थे।

वैसे मॉकड्रिल के क्रम में गांव में कर्फ्यू लगाकर प्रशासन की और से घोषणा कराया गया की धारा 144 लगाने के बाद गांव की गतिविधी किस प्रकार होगी। इसकी पूरी जानकारी अधिकारियों द्वारा दिया गया। इस दौरान पूरी टीम को खुद डीसी राहुल सिन्हा और एसपी झा ने मॉकड्रिल की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज के मिलने के बाद कई एहतियातन कदम उठाएं जाने है.


जिसमें किसी गांव से मरीज के मिलने के बाद उस गांव के हर घर के साथ सार्वजनिक स्थानों को सैनेटाईज किया जाना। गांव में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पांबदी और ग्रामीणों के गांव से बाहर निकलने पर पांबदी रहने की बात कही गयी। मौके पर क्विक रिस्पांस टीम में शामिल हर स्तर के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियों को लेकर पांच अलग-अलग टीम का गठन किया गया। जो गांव के हर घर पहुंच कर ग्रामीणों से फीडबैक ले रहे थे। डीसी व एसपी के निर्देश पर गांव के पांच ग्रामीणों को कोरोना का डमी मरीज बनाया गया था। जिनके घर टीम के सदस्यों में चिकित्सक, मेडिकल स्टॉफ पहुंच कर पूरी जानकारी लेने के बाद वैसे डमी मरीजों को आईसोलेशन के लिए एएनएम हॉस्टल भेजने की प्रकिया भी पूरा किया गया।

जबकि डमी मरीज के परिजनों को भी क्वांरेटाइन के लिए एबूंलेंस द्वारा क्वांरेटाइन सेंटर शिफ्ट कराया गया। इसके बाद अधिकारियों के मौजदूगी में ही अग्नि शमन वाहन से पूरे गांव को सेनेटाइज करने की प्रकिया भी पूरी की गयी।


भोजपुरी फिल्मो के निर्माता अरूण कुमार मिश्रा ने जरूरतमन्दो में किया राहत सामग्री का वितरण

भोजपुरी फिल्मो के निर्माता अरूण कुमार मिश्रा ने जरूरतमन्दो में किया राहत सामग्री का वितरण 
लखनऊ : जैसा की हम सभी को पता है की आज हमारा देश व दुनिया कोरोना नामक वैश्वीक महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है! हर तरफ़ आफरा तफरी का माहौल है ! जिसको देखते हुए सरकार ने देश के अन्दर 21 दिनो का लॉक डाउन लगा दिया है जिससे ये महामारी और न फैल सके! ऐसे में हमारे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं! 

जिसमे एक नाम भोजपुरी फिल्मो के मशहूर निर्माता "अरूण कुमार मिश्रा" जी का हैं! आपको बताते चले की निर्माता अरूण कुमार मिश्रा न सिर्फ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हैं बल्कि "कात्यायन ग्रुप" के चेयरमैन भी है! लेकिन फिलहाल वह समाजसेवक की जिम्मेदारी बखुबी निभा रहे हैं! जिसकी एक झलक लखनऊ मे फंसे बिहार,यू.पी और झारखंड के देहाडी मजदूर हैं जो लॉक डाउन के वजह से अपने घर नहीं जा पा रहे हैं तथा बेरोजगारी का भी शिकार हो रहे हैं! ऐसे मे "अरूण कुमार मिश्रा" इन सब के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है! जो इन लोगों की सहायता के लिए हर वक्त मदद के लिए तत्पर हैं! 
निर्माता "अरूण कुमार मिश्रा" इन मजदूरो व जरूरतमन्दो को भोजन के साथ साथ मास्क,साबून व सेनेटाईजर का भी वितरण किए जिससे ये कोरोना नामक वायरस और फैल न सके! इन सब के बीच निर्माता अरूण कुमार मिश्रा ने सोशल दूरी के नियमो का भी पालन किए! निर्माता अरूण कुमार मिश्रा की माने तो इस वक्त हमारा देश एक कठिन दौर से गुजर रहा है! इस कठिन समय में हम सभी को एक जुट होना चाहिए और जरूरतमन्दो के मदद के लिए आगे आना चाहिए चाहे वह व्यपारी हो,नेता हो या अभिनेता सभी को इस वक्त मदद के लिए आगे आना चाहिए! यही हमारा संसकार व संस्कृति हैं! जो विश्व प्रसिद्ध है! 

बताते चलें कि निर्माता "अरूण कुमार मिश्रा" इस साल कई बड़ी फिल्मो का निर्माण करने जा रहे हैं जिसके नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है! फिल्हाल निर्माता अरूण कुमार मिश्रा भोजपुरी फिल्म "रण" लेकर आ रहे हैं! जो इन्ही की कम्पनी "कात्यायन फिल्म्स क्रिएयेशन" के बैनर तले बनी है! जो कोरोना के चलते अभी बड़े पर्दे पर दस्तक नहीं दे पा रही हैं! लेकिन उम्मीद है की जैसे ही ये महामारी खत्म होगी आप सभी को भोजपुरी फिल्म "रण" बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा!

सदर विधायक सुदिव्य सोनू की पहल से अब संकरी गली भी हो सकेगी सेनिटाइज्ड

सदर विधायक के पहल से अब हर संकरी गली भी हो सकेगी सेनिटाइज्ड

गिरिडीह : कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जंहा एक ओर  जिला प्रशासन द्वारा अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। वंही सजग जनप्रतिनिधि होने के नाते गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने भी काफी सराहनीय पहल की शुरुआत किया है। 

अब तक जिला मुख्यालय की मुख्य सड़को के किनारे अवस्थित घरों व नालियों का सैनिटाइजेशन सम्भव हो पा रहा था। लेकिन सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने ऐसी व्यवस्था की है कि अब गलियों में भी सेनिटाइजेशन का काम हो सकेगा। उन्होंने सैनिटाइजर छिड़काव हेतु एक 5000 लीटर की क्षमता वाली टैंकर केमिकल सहित, 4 स्टाफ और 2 ट्रेक्टर चालक दल के साथ 2 छिड़काव मशीन गिरिडीह शहर की जनता को समर्पित किया है।

 जिसके द्वारा विधानसभा क्षेत्र के हर गलियों को सैनिटाइज किया जाएगा। मंगलवार को झामुमो कार्यालय के पास विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह की मौजूदगी में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू हुआ। 

मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि सैनिटाइजेशन से विभिन्न गलियां छूट जा रही थी। इसी के मद्देनजर टैंकर की व्यवस्था की गई है। जिससे विभिन्न गलियों को सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पचम्बा वार्ड नंबर 1 से इसकी शुरुवात की जा रही है। शहर के हर क्षेत्र में ये पहुंचेगा। यह सिर्फ चौड़ी सड़कें ही नही बल्कि कम चौड़ी सड़कों में भी जा सकती है। 

उन्होंने आम जनता से अपील किया है कि अपने अपने क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार इस प्रयास का लाभ उठाएं। छिड़काव गाड़ी बुलाने हेतु विधायक ने कुछ फोन नम्बर जारी किये हैं। जिनके माध्यम से सम्पर्क कर क्षेत्र की जनता इस छिड़काव गाड़ी को अपने अपने गलियों में बुला सकते हैं।  

जारी किया सम्पर्क नम्बर 
संजय सिंह (झामुमो जिलाध्यक्ष)9431144825
गौरव कुमार : 8294823356, पवन सिंह : 9572111948, राकेश रंजन : 7979922323, अभय सिंह : 7717706504, गोपाल शर्मा : 9123138053, रॉकी सिंह : 8102985700 एवं
टूना सिंह : 8340251569 का नम्बर जारी किया है।

भगवान श्री चित्रगुप्त का प्रकटोत्सव 8 अप्रैल को यानि कल बुधवार को

भगवान श्री चित्रगुप्त का प्रकटोत्सव 8 अप्रैल को
श्रद्धालुओं से घरों में पूजा-अर्चना करने की अपील


गिरिडीह : चैत माह की पूर्णिमा को कायस्थों द्वारा कायस्थ कुल वंशजो के कुलदेव भगवान श्री चित्रगुप्त का प्रकटोत्सव मनाया जाता है।  इसी दिन भगवान श्री चित्रगुप्त अवतरित हुये थे और इसी दिन हनुमान जयंती भी मनायी जाती है। 

यह दो दो त्यौहार एक साथ हर वर्ष होते हैं। जिससे मंदिरों में श्रधालुओं की काफी भीड़ हो जाती हैं। खास कर उन मंदिरों में जंहा हनुमान जी की प्रतिमा के साथ भगवान श्री चित्रगुप्त की भी प्रतिमा विराजमान हैं। उन मंदिरों में हनुमान भक्तों के साथ साथ चित्रगुप्त भक्तों की भीड़ उमड़ती है। दोनों ही देवताओं की पूजा अर्चना गिरिडीह जिला मुख्यालय में भी काफी धूम धाम से होती है। 

लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी को लेकर इस तिथि पर भी देशव्यापी लॉक डाउन का साया है। लोगों को एक स्थान पर एकत्रित होने की मनाही है। उन्हें घरों में ही रहने की सरकार सहित जिला प्रशासन द्वारा अपील की गयी है।  

इस स्थिति को देखते हुये जिले में संचालित कायस्थों की अग्रणी संस्था राष्ट्रीय कायस्थ वृंद ने सभी कायस्थों से अपील किया है कि आप इस तिथि पर मंदिरों में न जुटे। अपने अपने घरों में ही भगवान श्री चित्रगुप्त की तस्वीर के समक्ष दीपक (दीया) जला कर उनके प्रकटोत्सव को मनाएं। 

ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न न हो।
आप स्वस्थ्य रहें और सुरक्षित रहें। यह जानकारी राष्ट्रीय कायस्थवृन्द के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद बक्सी ने दी।

डीसी ने किया दो राशन डीलरों की अनुज्ञप्ति रद्द

डीसी ने किया दो राशन डीलरों की अनुज्ञप्ति रद्द

गिरिडीह: डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के देवरी प्रखंड के घोसे और गिरिडीह सदर प्रखंड के परातडीह के राशन डीलर की अनुज्ञप्ति रद कर दी है। खाद्यान्न उठाव के तेरह दिनों बाद भी कार्डधारियों को अनाज नहीं मिलने पर डीसी ने इस मामले को काफी गम्भीरता से लेते हुये घोसे के डीलर मनोज राय और परातडीह के डीलर मो. सलीम को अनुज्ञप्ति रद कर शोकॉज किया गया है। उन्हें दो दिनों के अंदर शोकॉज का जवाब देने को कहा है। कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

 घोसे के डीलर ने 18 मार्च को ही खाद्यान्न का उठाव किया था। तेरह दिनों बाद भी पीडीएस की दुकान नहीं खोली गई। डीलर की मनमानी इस संकट के समय में इस तरह की है तो पहले भी यह स्थिति रहती होगी।

डीसी ने देवरी के बीडीओ को निर्देश दिया है कि वे मनोज राय की पीडीएस दुकान के कार्डधारकों को दूसरे पीडीएस से अनाज उपलब्ध कराएं। परातडीह में कार्डधारकों की शिकायत पर जांच की गई। पाया गया कि जनवरी माह के बाद अनाज का वितरण डीलर ने नहीं किया था।दुकान बंद रहने के कारण पंजी की जांच नहीं की जा सकी। ग्रामीणों ने अनियमितता की बातें बताई। परातडीह में मो.फारुख को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

अखिल भरतीय झारखण्ड तुरी समाज ने दिया 51 सौ का चेक

अखिल भरतीय झारखण्ड तुरी समाज ने दिया 51 सौ का चेक

गिरिडीह :  अखिल भारतीय झारखण्ड तुरी समाज की ओर से पीएम केयर फंड में दिया गया 51 सौ रुपये। 

वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सरकारी स्तर पर क्रिया कलापों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में संचालित तुरी समाज की सामाजिक संगठन अखिल भारतीय झारखण्ड तुरी समाज द्वारा मंगलवार को संगठन के प्रदेश महासचिव महेश राम द्वारा जिले के नजारत उप समाहर्ता (एनडीसी) सुदेश कुमार को पीएम केयर फंड के नाम की  51 सौ रुपये का चेक सुपुर्द किया। 
मौके पर  संगठन के संतोष कुमार तुरी भी मौजूद थे। 

प्रदेश महासचिव श्री राम ने कहा कि उनकी जाति का सामाजिक संगठन हर समय समाज हित की कार्यों में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करती रहती है। उसी कड़ी में आज यह धनराशि पीएम केयर फंड को दिया गया है। ताकि इस महामारी से देश को निजात मिले और यह संकट समाप्त हो। उन्होंने आम जनता से इस संकट की घड़ी में घरों में रहने की अपील किया।

स्वास्थ्य विभाग ने दिया सभी सहिया को निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने दिया सभी सहिया को निर्देश 
पीरटांड़/गिरिडीह :  स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सहिया को निर्देश जारी किया गया है की सभी सहिया अपने अपने सहिया साथी से माक्स, ग्लब्स,सेनेटाइजर आदि रिसीव कर ले तथा अपने अपने गांव में पोस्टर बैनर लगाकर लोगों को जागरूक करें। 

सभी ग्रामीणों को हाथ धोने साफ सफाई में ध्यान देने के लिए जागरूक विशेष रूप से करें , एवं घर-घर जाकर विजिट करें और पता करें कि किसके घर में बाहर से लोग आए हैं।  यदि घर के लोगों को सर्दी खांसी बुखार का लक्षण तो नहीं है उसकी सूची बनाकर रिपोर्ट करें । बुधवार से विशेष अभियान चलाकर सभी सहिया गांव का भ्रमण करें ।

बैंकों में उमड़ी भीड़ खाताधारकों की भीड़, उड़ी लॉक डाउन की धज्जियां

बैंकों में उमड़ी भीड़ खाताधारकों की भीड़, उड़ी लॉक डाउन की धज्जियां
सोशल डिस्टनसिंग का भी नही होता दिखा अनुपालन 


गिरिडीह : केंद्र सरकार द्वारा जनधन खाता धारकों के खाते में 500 -500 रुपये की धनराशि भेजी गयी है। उक्त धनराशि को निकालने के लिये मंगलवार को जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में संचालित  बैंकों के शाखाओं में खाताधारकों की भीड़ उमड़ पड़ी। खाताधारकों में महिलाओं की तादाद काफी अधिक थी। 

पैसे निकालने की होड़ ऐसी थी कि न तो लोगों को लॉक डाउन का कोई भय था और न ही जिले के लागू निषेधाज्ञा की ही कोई डर। यंहा तक कि कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण की भी लोगों को कोई परवाह नही थी। उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपने बैंक खाते से पैसे निकालने की जल्दी थी। 

विदित हो कि लॉक डाउन के कारण कई लोगों और परिवारों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है। उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। हालांकि विभिन्न सामाजिक समेत अन्य संगठनों के साथ साथ प्रशासनिक स्तर पर भी दैनिक मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों, असहायों के लिये कई तरह की सेवा और सुविधा शुरू की गई है। बाबजूद इसके सुदूर ग्रामीण इलाको के लोग उन सेवाओं का लाभ उठा पाने से वंचित रह जा रहे है।  जिस कारण ही लोगों के बीच अपने खाते से राशि निकालने की होड़ लगी हुई है। ताकि वह अपने जीविकोपार्जन हेतु सामग्री की खरीद कर सकें और अपने परिवार का इस लॉक डाउन के दौरान भरण पोषण कर सकें। 
बैंकों कर बाहर लोग सोशल डिस्टनसिंग का भी अनुपालन नही करते दिखे। यह स्थिति जिले के बेंगाबाद प्रखंड स्थित यूनियन बैंक की शाखा,  महेशमुण्डा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा और बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर देखने को मिली। इसके अलावे भी अन्य बैंक शाखाओं में भी कमोबेस यही स्थिति रही।

पालगंज में दो दिवसीय हनुमान जयंती प्रारंभ

पालगंज में दो दिवसीय हनुमान जयंती प्रारंभ
पीरटांड़/ गिरिडीह :    पालगंज स्थित मथानी चौक हनुमान मंदिर एवं श्री बंशीधर मंदिर में दो दिवसीय हनुमान जयंती मंगलवार को प्रारंभ की गई जो बुधवार रात तक चलेगी। 

 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए श्री बंशीधर मंदिर में एकाह रामायण पाठ का आयोजन किया गया है । जिसमें केवल एक आदमी बैठकर 24 घंटा रामायण पाठ करेगा । वही मथानी चौक हनुमान मंदिर में केवल पूजा पाठ ही किया जाएगा। हर वर्ष की भांति जुलूस नहीं निकाली जाएगी।  यहां यह बता दें कि हनुमान जयंती के अवसर पर पिछले कई सौ सालों से पालगंज में जुलूस निकाली जाती है। जो इस वर्ष नहीं निकाली जाएगी केवल हनुमान जी का जन्मोत्सव के अवसर पर पूजा पाठ का ही आयोजन किया गया है । उधर जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित पुरातन बजरंगबली मंदिर में भी हनुमान जयंती के अवसर पर केवल पूजन का आयोजन किया गया है। लोक डाउन एवं 144 धारा को देखते हुए सभी तरह का आयोजन बंद कर दिया गया है ।

कांग्रेसी नेता व समाजसेवी सुकर पासी का निधन

कांग्रेसी नेता व समाजसेवी सुकर पासी का निधन


गिरिडीह : जिला कांग्रेस पार्टी के कर्मठ एवं स्वच्छ, साफ और ईमानदार छवि के काॅग्रेसी नेता तथा प्रसिद्ध समाज सेवी सुकर पासी का निधन बीते रात्रि उनके बाभनटोली स्थित आवास पर हो गयी।

 वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके निधन से जंहा जिले के कांग्रेसियों में शोक की लहर व्याप्त है। वंही परिजनों पर आकस्मिक दुःखों का पहाड़ टूट गया है।

स्वO पासी गिरिडीह के प्रधान डाकघर में कार्यरत थे।  वह अपने सेवाकाल से ही सामाजिक गतिविधियों से जुड़े थे। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें जमुआ सुरक्षित सीट से विधानसभा का प्रत्याशी बनाया था। नतीजतन उन्होंने पोस्टल डिपार्टमेंट को नॉकरी से त्यागपत्र देकर चुनाव लड़ा था। जिसमे उनकी करारी हार हुई थी। उसके बाद से वह पुनः पूरी तरह से सामाजिक कार्यकर्ता बन समाज के लिये काम करने लगे। उनके पुत्रों में एक गिरिडीह जिला परिषद में कार्यरत है तो दूसरा सरकारी शिक्षक के रूप में पदस्थापित है।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करने उनके आवास पर काफी संख्या में कांग्रेसी पहुंचे। जिनमे कमलनयन सिंह, बलराम यादव, पंकज सागर, धनञ्जय सिंह, समेत कई अन्य कांग्रेसीजन के अलावे माले नेता राजेश यादव मुख्य रूप से शामिल थे।

भोजन सामग्री व किट उपलब्ध करा रहा शाश्वत ट्रस्ट

दयनीय स्थिति वाले परिवार को भोजन सामग्री व किट उपलब्ध करा रहा शाश्वत ट्रस्ट 
पीरटांड़/गिरिडीह :  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी में स्थित श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट व भारतवर्षीय दिगंबर जैन क्षेत्र कमेटी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हुए बेरोजगार असहाय लोगों के लिए मानवीय क्षेत्र में एक सहयोग कार्य प्रारंभ किया है ट्रस्ट की टीम पिछले कई दिनों से शिखरजी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के लोगों से संपर्क कर वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त कर रही थी। ऐसे में सभी ग्रामीण क्षेत्रों से जरूरतमंदों की सूची बनाकर उनके घरों तक राशन को पहुंचाने का कार्य कर रही है।

 इस कार्य को प्रारंभ करने के पूर्व ट्रस्ट की टीम अंचलाधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अलफ्रेड मुर्मू से संपर्क कर ट्रस्ट के योजना कि जानकारी दी। जिसके लिए उनके द्वारा सहमति प्रदान किया गया साथ ही उनके द्वारा सुझाव  भी दि गई।  जिसे ट्रस्ट ने सहर्ष स्वीकार किया है।

ट्रस्ट के महामंत्री राजकुमार जैन अजमेरा ने कहा आज भगवान महावीर जयंती के शुभ अवसर पर वर्तमान समय में पूरा विश्व समेत हमारा देश भी कोविड19 महामारी से जूझ रहा है।  सुरक्षा और बचाव के मद्देनजर सरकार के द्वारा 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया है। जिस कारण कई दैनिक मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, तथा कई मजदूर बेरोजगारी बस भूख की कगार पर पहुंच रहे हैं। यद्यपि इस परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर ऐसे लोगों की मदद कर रही है।, इस परिस्थिति को देखते हुए ट्रस्ट ने ऐसे परिवारों की पहचान कर लॉकडाउन तक भोजन के लिए राशन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। जो उन्हें उनके घरों तक पहुंचा कर दिया जा रहा है । 

ट्रस्ट में कार्यरत ए. सैयद ने बताया कि ट्रस्ट कि टीम युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है प्रथम दिन में मधुबन के आस-पास के ऐसे गांव तक राशन सामग्री पहुंचाया जो शहरी क्षेत्र से अलग है जैसे कि बेडी,पारसनाथ,खरगी, जराबद, झिलवा, जयनगर आदि। 

दूसरे दिन इस कार्य में कमेटी के प्रबंधक सुमन सिन्हा खुद हरलाडीह, बर्यरपुर, मनझलाडिह, भोजोदह, पखारिया जैसे गांव जा कर वहां के प्रबुद्ध नागरिकों से संपर्क कर जरूरतमदों को राशन मुहैया कराने का कार्य किए। कार्य को देख रहे पूरन मांझी व सफदर अली ने बताया कि केवल उन्हे ही राशन मुहैया करना लक्ष्य है जो नि: सहाय हैं, समस्त कार्य में ट्रस्ट के अशोक दास, मधुबन से मनोज अग्रवाल, लक्ष्मी महतो, परमेश्वर महतो, मदनसेन का भी सराहनीय योगदान रहा है । 

ट्रस्ट के वरीय प्रबंधक प्रदुमन जैन, प्रबंधक संजीव जैन व तीर्थक्षेत्र कमेटी के प्रबंधक सुमन सिन्हा, देवेन्द्र जैन ने कहा यह कार्य अभी कई दिनों तक चलेगा आने वाले दिनों में भी कई क्षेत्रों में ट्रस्ट अपने टीम को भेज कर वितरण कार्य जारी रखेगी।