समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
गुरुवार, 9 अप्रैल 2020
कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य महकमा ने कसा कमर

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020
कोरोना को लेकर किया गया प्रशासनिक महकमा द्वारा मॉकड्रिल
कोरोना को लेकर किया गया प्रशासनिक महकमा द्वारा मॉकड्रिल
गिरिडीह : डीसी के निर्देश पर सदर प्रखंड के पलमो गांव में मंगलवार को मॉक ड्रिल किया गया। जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ में बंदरकुप्पी से भीतर है यह पलमो गांव एक टीम को पहले ही भेज दिया गया था।
बाद में सर्किट हाउस में डीसी समेत अन्य अधिकारियों का काफिला निकला। मॉकड्रिल डीसी राहुल सिन्हा और एसपी सुरेन्द्र झा के नेत्तृव में किया गया।
अधिकारियों समेत स्वास्थ विभाग के पदाधिकारी व एंबुलेंस जब पलमो गांव के भीतर घुसे, तो ग्रामीणों द्वारा पहले ही गांव के इंट्री प्वांईट पर बैरिकैट कर दिया गया था। ताकि गांव में बाहरी लोगों की अनुमति पर सख्त पाबंदी थी
गांव के मैदान में सभी अधिकारी एक स्थान पर एकत्रित हुए। जहां सदर एसडीएम राजेश प्रजापति एएसपी दीपक कुमार, सिविल सर्जन डा. अवद्येश सिन्हा, डीएसपी विनोद रवानी, संतोष मिश्रा, जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा के अलावे पांच पंचायतों के मुखिया, रोजगार सेवक, जनसेवक, पुलिस जवान, पीपीई कीट पहने मेडिकल स्टाप की टीम मौजूद थे।
वैसे मॉकड्रिल के क्रम में गांव में कर्फ्यू लगाकर प्रशासन की और से घोषणा कराया गया की धारा 144 लगाने के बाद गांव की गतिविधी किस प्रकार होगी। इसकी पूरी जानकारी अधिकारियों द्वारा दिया गया। इस दौरान पूरी टीम को खुद डीसी राहुल सिन्हा और एसपी झा ने मॉकड्रिल की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज के मिलने के बाद कई एहतियातन कदम उठाएं जाने है.
जिसमें किसी गांव से मरीज के मिलने के बाद उस गांव के हर घर के साथ सार्वजनिक स्थानों को सैनेटाईज किया जाना। गांव में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पांबदी और ग्रामीणों के गांव से बाहर निकलने पर पांबदी रहने की बात कही गयी। मौके पर क्विक रिस्पांस टीम में शामिल हर स्तर के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधियों को लेकर पांच अलग-अलग टीम का गठन किया गया। जो गांव के हर घर पहुंच कर ग्रामीणों से फीडबैक ले रहे थे। डीसी व एसपी के निर्देश पर गांव के पांच ग्रामीणों को कोरोना का डमी मरीज बनाया गया था। जिनके घर टीम के सदस्यों में चिकित्सक, मेडिकल स्टॉफ पहुंच कर पूरी जानकारी लेने के बाद वैसे डमी मरीजों को आईसोलेशन के लिए एएनएम हॉस्टल भेजने की प्रकिया भी पूरा किया गया।
जबकि डमी मरीज के परिजनों को भी क्वांरेटाइन के लिए एबूंलेंस द्वारा क्वांरेटाइन सेंटर शिफ्ट कराया गया। इसके बाद अधिकारियों के मौजदूगी में ही अग्नि शमन वाहन से पूरे गांव को सेनेटाइज करने की प्रकिया भी पूरी की गयी।

भोजपुरी फिल्मो के निर्माता अरूण कुमार मिश्रा ने जरूरतमन्दो में किया राहत सामग्री का वितरण

सदर विधायक सुदिव्य सोनू की पहल से अब संकरी गली भी हो सकेगी सेनिटाइज्ड

भगवान श्री चित्रगुप्त का प्रकटोत्सव 8 अप्रैल को यानि कल बुधवार को

डीसी ने किया दो राशन डीलरों की अनुज्ञप्ति रद्द

अखिल भरतीय झारखण्ड तुरी समाज ने दिया 51 सौ का चेक

स्वास्थ्य विभाग ने दिया सभी सहिया को निर्देश

बैंकों में उमड़ी भीड़ खाताधारकों की भीड़, उड़ी लॉक डाउन की धज्जियां

पालगंज में दो दिवसीय हनुमान जयंती प्रारंभ

कांग्रेसी नेता व समाजसेवी सुकर पासी का निधन

भोजन सामग्री व किट उपलब्ध करा रहा शाश्वत ट्रस्ट
