मंगलवार, 3 मार्च 2020

एसपी ने किया गावां थाना का निरीक्षण, दिया कई निर्देश

एसपी ने किया गावां थाना का निरीक्षण, दिया कई निर्देश
गावां :  एसपी सुरेंद्र कुमार झा मंगलवार को गावां थाना का निरीक्षण करने पहुंचे। थाना पहुंचने पर जैप जवानों ने एसपी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। एसपी ने बारी बारी से सभी जवानों का टर्नआउट देखा। जवानों के बेहतर टर्न आउट से खुश होकर उन्हें रिवॉर्ड देने की बातें कही। 

इस दौरान थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी समेत सभी दरोगा, जवान, चौकीदार चमचमाती वर्दी में नजर आ रहे थे। एसपी ने मौजूद दारोगा, व जवानों से हालचाल जाना। इसके बाद बारी बारी से सभी कक्ष का निरीक्षण किया। 

इसी दौरान अपनी जमीन संबंधी समस्या लेकर थाना पहुंची तराई की एक महिला के समस्या को सुना। उन्होंने केस से सबंधित सभी फाईलों की जांच की और थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।

मौके पर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा, एएसआई पप्पू कुमार, चांद किस्कू, दीपक कुजूर, बीएन मुर्मू, अयोध्या पांडेय, परमेश्वर समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।

उपायुक्त ने एक मृतक समेत 37 प्राथमिकी अभियुक्तों पर अभियोजन स्वीकृति की सरकार से की मांग

उपायुक्त ने एक मृतक समेत 37 प्राथमिकी अभियुक्तों पर अभियोजन स्वीकृति की सरकार से की मांग
गिरिडीह : उपायुक्त ने राज्य सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर वर्ष 2007 में विश्व हिदू परिषद की आहूत चक्का जाम कार्यक्रम में गिरिडीह शहर में दो समुदाय के बीच हुए झड़प मामले में  37 प्राथमिकी अभियुक्तों पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की धारा 153 (ए) के तहत अभियोजन स्वीकार करने की अनुशंसा करते हुए आदेश मांगा है। 

पत्र में स्पष्ट किया गया है कि पुलिस अधीक्षक गिरिडीह से प्राप्त प्रस्ताव, प्रभारी लोक अभियोजक एवं संलग्न कागजातों के विश्लेषण से सभी प्राथमिकी अभियुक्तों पर अभियोजन स्वीकृत करने के पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हैं।

हालांकि कि उपायुक्त ने सरकार से जिन 37 प्राथमिकी अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोजन स्वीकार करने हेतु पत्र प्रेषित किया है उनमें एक प्राथमिकी अभियुक्त नगर थाना के राजा बंगला निवासी वामेश नारायण देव की मृत्यु हो चुकी है।

*क्या है मामला : -
विदित हो कि 12 सितंबर 2007 को विश्व हिदू परिषद की ओर से गिरिडीह शहर में चक्का जाम कार्यक्रम आहूत था।  कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारी टुंडी रोड गांधी चौक में साइकिल व गाड़ियों की हवा निकाल रहे थे। कुछ प्रदर्शनकारी शहर के मुस्लिम बाजार के पास एक बाइक की हवा निकालने लगे जिसका मुस्लिम बाजारवाले लोग विरोध करने लगे। इस पर दोनों ओर से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। दोनों पक्षों की ओर से पहले गाली गलौज हुई। कुछ प्रदर्शनकारियों ने बड़ा चौक के पास फल दुकान को बल्ला खींचकर गिराया। दोनों ओर से जमकर पथरबाजी हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। पुलिस के लाठी चार्ज के बाद भी दंगाई नहीं हटे तब चार राउंड अश्रु गैस के गोले चलाए गए। इसके कुछ देर बाद फिर पत्थरबाजी शुरू हो गई। प्रशासन के तीन चक्र गोली चलाने के बाद किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया था। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया था। मामले में पुलिस ने सांप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने को लेकर दंडाधिकारी के रूप में पदस्थापित जिला योजना पदाधिकारी चंद्रभूषण तिवारी के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना में 37 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

*जिनके विरुद्ध दर्ज हुई थी प्राथमिकी :-
नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी मे थाना क्षेत्र के धरियाडीह निवासी नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विभाकर पांडेय,  राजा बंगला निवासी वामेश नारायण देव, दर्जी मुहल्ला निवासी बिरजू यादव, बड़ा चौक निवासी ओम भदानी, कुंदन स्वर्णकार, आईसीआर रोड निवासी अभिषेक वशिष्ट, बालो मार्केट निवासी राजू मियां, बुलाकी रोड निवासी तबरेज उर्फ प्रिस, गद्दी मुहल्ला निवासी मुमताज उर्फ इस्लाम, मोहलीचुआं निवासी मंटू, धरियाडीह निवासी अनूप कुमार यादव, तिरंगा चौक निवासी राजकुमार चौधरी, दर्जी मुहल्ला निवासी मनोज लाल, धरियाडीह निवासी गौतम लाल शर्मा, चंदन राम, सुखदेव राम व कन्हैया ओझा, नगर थाना के महबूब होटलवाला गुलाब मियां, बबन मियां, मो. नवाब, बस स्टैंड के समीप महेश्वरी लॉज निवासी रंजीत कुमार राय,  अरगाघाट निवासी ओम प्रकाश गुप्ता, बरमसिया सवेरा रोड निवासी संतोष बसईवाला, मछली मुहल्ला निवासी इस्लाम, कसाई मुहल्ला निवासी राजू पॉकेटमार, मछली मुहल्ला निवासी व वार्ड पार्षद गुड्डू उर्फ सैफ अली उर्फ फिरोज, कुरैशी मुहल्ला निवासी टीपू उर्फ शहजाद आलम, विक्की, रिकू, छोटू, परवेज कुरैशी, जमील आलम, महबूब, मुफस्सिल थाना के पांडेयडीह निवासी सुदामा राम, मुफस्सिल थाना के टिकोडीह निवासी सोनू, आलम ,तैयब, बांका जिला के निवासी एवं वर्तमान में बालमुकुंद टीएमटी में रहने वाले सूरज यादव शामिल हैं।

उपायुक्त से मिला जिला अधिवक्ता संघ का शिष्ट मण्डल, किया शेड निर्माण एवं निर्मित शेड में बिजली बहाल करने की मांग

उपायुक्त से मिला जिला अधिवक्ता संघ का शिष्ट मण्डल, किया शेड निर्माण की मांग
गिरीडीह :  जिला अधिवक्ता संघ का एक शिष्टमंडल उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से उनके कार्यालय कक्ष मुलाकात कर दो सूत्री मांगों से सम्बंधित मांग पत्र सौंपा।


 संघ ने व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं, अधिवक्ता लिपिकों और पक्षकारों के बैठने हेतु शेड निर्माण करने तथा अनुमंडल कार्यालय परिसर में निर्मित शेड में बिजली कनेक्शन दिलवाने की मांग किया। उपायुक्त ने अधिवक्ताओं की दोनों ही मांग को जल्द पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

शिष्ट मण्डल में संघ के महासचिव चुन्नू कांत, कोषाध्यक्ष मीरा कुमारी, उपाध्यक्ष बालगोविंद साहू, सहसचिव शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, द्वारिका प्रसाद साहू, मनीष वर्मा, संजीत शर्मा, नागेश्वर तिवारी, प्रवीण कुमार, नित्यानंद सिन्हा, शालिनी सिन्हा आदि अधिवक्तागण शामिल थे।

जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 87 फरियादियों ने लगायी उपायुक्त से फरियाद



जनता दरबार में 87 फरियादियों ने लगायी उपायुक्त से फरियाद
गिरीडीह :  उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा मंगलवार को लगाये गये जनता दरबार मे जिले के विभिन्न प्रखंडो के 87 फरियादियों ने अपनी फरियाद उपायुक्त के समक्ष रखी।

फरियादियों ने सड़क, पेंशन, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा,  अतिक्रमण, जमीन मुआवजा, इलाज, राशन कार्ड, आपूर्ति, सिंचाई की व्यवस्था, मुआवजा से संबंधित भुगतान, लंबित  वेतन भुगतान और बैंक जुड़े शिकायतों को उपायुक्त के समक्ष रखा।

उपायुक्त ने एक-एक कर उनकी शिकायतें सुनी और कुछ समस्याओ का त्वरित समाधान किया। वंही अन्य शिकायतों से जुड़े सम्बन्धित पदाधिकारियों को त्वरित मामले का निष्पादन का निर्देश दिया।

सोमवार, 2 मार्च 2020

सरिया प्रखण्ड के परसिया पंचायत सेवक गिरफ्तार, गया जेल

सरिया प्रखण्ड के परसिया पंचायत सेवक गिरफ्तार, गया जेल
सरिया(गिरिडीह) : आंगनबाड़ी भवन निर्माण मामले में हुए गबन मामले में सोमवार को पंचायत सेवक गौरीशंकर प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में  मुखिया गीता देवी, उनके पुत्र अशोक तूरी व रामानुज सिंह को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है ।

 विदित हो कि वर्ष 2019 मे तात्कालीन बीडीओ  शशिभूषण बर्मा के पत्रांक संख्या 583 दिनाक 18 सितम्बर 2019 के माध्यम से दिये आवेदन के आलोक में सरिया थाना में केस नम्बर 128/ 19 धारा  414,420,467,468,471,409 के तहत परसिया की मुखिया गीता देवी, उसके पुत्र अशोक तुरी और रामानुज सिंह पर लाखों रुपया गबन का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था,जो अभी भी जेल मे हैं।

अनुसंधान के दौरान इस मामले में पंचायत सेवक गौरीशंकर प्रसाद की भी संलिप्तता पायी गयी और उसे भी नामजद कर सोमवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

बाइक की डिक्की से उच्चको ने उड़ाये 40 हज़ार

बाइक की डिक्की से उच्चको ने उड़ाये 40 हज़ार

बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में अज्ञात उच्चके ने बाइक के डिक्की में रखे 40 हजार रुपए पर  हाथ साफ किया है।

  बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो निवासी मेघलाल महतो की पत्नी पार्वती देवी सोमवार को अपने देवर के साथ बाइक पर सवार होकर अटका एसबीआई बैंक शाखा पहुंची थी। उसने बैंक से 40 हजार रुपए की निकासी की और पैसे को बाइक की डिक्की में रख दिया था। 

बैंक से थोड़ी दूरी पर बाइक खड़ा कर देवर और भाभी कुछ सामान की खरीददारी करने लगे। इसी दौरान उच्चकों ने बाइक की डिक्की से रूपए सहित बैंक खाता और एटीएम कार्ड को गायब कर दिया।  
बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले से कोई शिकायत किसी ने थाने में नहीं की है।

छह अवैध शराब ठिकाने पर छापेमारी, 200 लीटर अवैध महुआ शराब नष्ट

छह अवैध शराब ठिकाने पर छापेमारी, 200 लीटर अवैध महुआ शराब नष्ट
 

सरिया(गिरिडीह): सोमवार को सरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के बंदखारो में संचालित छह अवैध शराब ठिकानों पर छापेमारी कर  लगभग 200 लीटर महुआ शराब नष्ट कर भठ्ठियों को तोड़ दिया। वंही तीन क्विंटल जावा महुआ, 20 किलो रावा गुड , दो बडा डेकचा, 4 छोटा डेकचा आदि जब्त किया।

पुलिस ने इस दौरान बंदखारो के प्रकाश मंडल, छोटी मंडल, शिबू मंडल, सहदेव मंडल, जहल मंडल व कारु मंडल के घर चल रहे अवैध शराब भठ्ठियों पर छपेमारी किया। लेकिन सभी कारोबारी भागने में सफल रहे।

इस सन्दर्भ में सरिया थाना में सभी अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध भादवि की धारा 272/273 एवं 47(A) उत्पाद  अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।  

छापेमारी टीम में एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आर.एन.चौधरी,एस आई अमरजीत सिंह, एएसआई मदन मिश्रा, रामस्वरूप सिंह, पुन ई उरांव  समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे ।

 

अवैध तरीके से संचालित आरा मिल में छापेमारी, डेढ़ लाख की कीमती लकड़ी जब्त

अवैध तरीके से संचालित आरा मिल में छापेमारी, डेढ़ लाख की कीमती लकड़ी जब्त 
बगोदर : वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को अवैध तरीके से संचालित आरा मिल में छपेमारी कर जंहा आरा मिल के उपस्कर जब्त किये वंही लगभग डेढ़ लाख कीमत की विभिन्न प्रजाति की लकड़ियां बरामद की। घटना सरिया वन प्रक्षेत्र अंतर्गत विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चिहुटिया जंगल की।

बताया जाता है कि सरिया वन क्षेत्र के रेनजर अभय कुमार सिन्हा तथा बगोदर  बिट के वनपाल प्रभु नाथ दुबे समेत अन्य वन कर्मी सोमवार दोपहर बाद  चिहुटिया जंगल में महीनों से संचालित रीतलाल महतो के अवैध आरा पहुंचे और छापेमारी की। जहां यूकेलिप्टस सखुआ तथा सेमल की लकड़ियां तकरीबन 20 बोटा मौके पर से बरामद की गई।
जिसे वन विभाग के अधिकारी सरिया रेंज कार्यालय ले गए। 

बताया जाता है कि विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में  अवैध आरा मिल संचालित होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को मिली थी। पूरी तैयारी के साथ 20 की संख्या में वन विभाग के लोग पहुंचे जहां उन्हें सफलता मिली।

डीलर पर लगे आरोपों की जांच करने पहुंची टीम

डीलर पर लगे आरोपों की जांच करने पहुंची टीम
बगोदर : बगोदर प्रखंड के उल्लीबार के डीलर बासुदेव साहू के खिलाफ कार्डधारियों के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एसडीएम के द्वारा गठित टीम ने सोमवार को गांव पहुंचकर मामले की जांच की। 

उललीबार के कार्डधारियों ने डीलर बासुदेव साहू के खिलाफ विभाग के पास की थी। जिसके आलोक में  जांचोपरांत डीलर पर कार्रवाई करते हुए दुकान को निलंबित कर दिया गया था जो आज भी निलंबित है। 

सोमवार को आरोपों की जांच करने पहुंची टीम में एमओ रवीन्द्र कुमार उरांव, बगोदर डीलर संघ के अध्यक्ष सरवर खान, सचिव सचिदानंद सिंह शामिल थे।  जिनके समक्ष कुछ कार्डधारियों ने बासुदेव साहू के पीडीएस दुकान से अनाज व केरोसिन का उठाव नहीं कराए जाने की बात कही तो कुछ कार्डधारियों ने उसी के पीडीएस दुकान को पुनः बहाल करते हुए अनाज व केरोसिन का वितरण कराने की राय दी।

एमओ श्री उरांव ने बताया कि कुछ कार्डधारियों ने बासुदेव साहू के पास तो कुछ ने दूसरे डीलर के पास अनाज और केरोसिन उठाव की गारंटी करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कार्डधारियों की मांग पर विभाग के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई समाज कल्याण की समीक्षात्मक बैठक, दिये कई निर्देश


उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई समाज कल्याण की समीक्षात्मक बैठक, दिये कई निर्देश
गिरीडीह : सोमवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में समाज कल्याण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त  द्वारा जंहा समाज कल्याण द्वारा किए गये कार्यों की समीक्षा की गई वंही संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना : बैठक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विवाह निबंधन का कार्य निरंतर जारी है। बताया गया कि बिरनी प्रखंड में 33 आवेदन हैं जिनमें से 4 लाभुक का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा सभी लाभुकों की सूची की मांग की गई तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वैसे लाभुक जो सभी आवश्यक कागजात दे रहे हैं उनका ही आवेदन स्वीकार किया जाए। 

मुख्यमंत्री सुकन्या योजना:  समीक्षा के क्रम में गांडेय, गिरिडीह शहरी क्षेत्र, देवरी, तिसरी में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का कम एंट्री पाया गया। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री सुकन्या योजना से संबंधित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, गांवां को भी लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 

सेविका/सहायिका एवं पोषण सखी का मानदेय : 
समीक्षा के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि गिरिडीह शहरी क्षेत्र के सेविका/सहायिका एवं पोषण सखी का जनवरी माह का मानदेय तथा अन्य सभी परियोजना के सेविका/सहायिका एवं पोषण सखी का दिसंबर तक का मानदेय भुगतान कर दिया गया है। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी सेविका सहायिका एवं पोषण सखी का मानदेय भुगतान फरवरी माह तक देना सुनिश्चित करेंगे। 

पोषाहार :  समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पोषाहार से संबंधित अनेक शिकायतें प्राप्त हो रही है। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पोषाहार से संबंधित प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें एवं पोषाहार की उपलब्धता सुनिश्चित करें। तथा उपायुक्त के द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर पोषाहार की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। 

स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना :  समीक्षा के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि तीन-चार एवं 5 फरवरी को केवल एसेसमेंट कैंप लगाया जाना है। तथा कैंप लगाने से संबंधित जानकारी दी गई। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कैंप लगाकर सामग्री वितरण करें एवं जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराएं हैं उतने ही लोगों से बिल ले। तथा उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि वेट मशीन के लिए सरकार को पत्राचार के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। 

मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र : समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि मॉडल आंगनबाड़ी के कार्यों में तेजी लाएं एवं संबंधित मुखिया जनप्रतिनिधि से संपर्क स्थापित कर मॉडल आंगनबाड़ी के कार्यों जल्द से जल्द पूर्ण करें।

सेविका/सहायिका का चयन :  समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा सेविका/सहायिका का चयन से संबंधित रिक्त पदों की जानकारी ली गई। तथा उपायुक्त के द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सेविका/सहायिका के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का निर्देश दिया गया। ताकि सेविका/ सहायिका से संबंधित कार्य प्रभावित ना हो।

पेयजल एवं स्वच्छता टीम : समीक्षा के क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता टीम के द्वारा बताया गया कि 19 मार्च को स्वच्छता दिवस मनाया जाना है। इस के उपलक्ष्य में पेयजल एवं स्वच्छता टीम के द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को स्वच्छ मिशन के कोष से 3-3 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। ताकि वे अपनी जरूरत की सुविधाएं जैसे, साबुन, चटाई, हैंड वाश आदि सामानों की खरीददारी कर मॉडल आंगनबाड़ी को स्वच्छ एवं सुंदर रखें। साथ ही जो आंगनबाड़ी केंद्र सबसे सुंदर पाया जाएगा उसे प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।  

बैठक में ये थे उपस्थित :  जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के टीम पेयजल स्वच्छता की टीम के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

एसपी ने किया मुफ्फसिल थाना का निरीक्षण, दिये कई निर्देश

एसपी ने किया मुफ्फसिल थाना का निरीक्षण, दिये कई निर्देश
गिरीडीह: एसपी सुरेंद्र कुमार झा सोमवार को मुफ्फसिल थाना पहुंचे और थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाने के कागजातों का निरीक्षण किया। तथा थाना प्रभारी, समेत वँहा मौजूद पदाधिकारियों से बातचीत भी किया। इस दौरान उन्होंने कई टिप्स व हिदायते भी दी।
थाना निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के आवश्यक कागजातों व पंजियों की गहन छानबीन की। एसपी ने कई आवश्यक निर्देश भी दिए। जिनमें लंबित मामलों को यथाशीघ्र निपटारा करने, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि शामिल है। नियमित रूप से वाहनों के कागजात जांच करने, हेलमेट के प्रति बाइकरों में जागरूकता पैदा करने एवं थाना में फरियाद लेकर आए महिलाओं और वृद्ध जनों पर विशेष ध्यान रखें। 

इसके पूर्व थाना पहुंचने पर एसपी को थाने में दी गयी गार्ड ऑफ ऑनर। इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी मुकेश कुमार लुनायत व इंस्पेक्टर रत्नेश ठाकुर सहित सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। 

सियार को बचाने में ऑटो पलटी, दो की मौत, कई घायल

सियार को बचाने में ऑटो पलटी, दो की मौत, कई घायल
गिरिडीह : सियार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो ऑटो के पलटने से जंहा दो लोगों की मौत हो गयी वंही कई लोग घायल हो गये। घटना जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के चरकी टोंगरी के पास की है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को जब यात्रियों से भरी ऑटो चरकी टोंगरी के समीप पहुंची तभी बीच सड़क पर एक सियार आ गया। जिसे बचाने के चक्कर मे ऑटो अनियंत्रित हो पलटी मार गयी। घटना में ऑटो चालक शमीम अंसारी (ठाकुरचक, डुमरी) एवं आकाश कुमार उरांव (कतरासगढ़) निवासी की मौत हो गयी। जबकि रीना महतो नामक एक महिला यात्री को दाहिनी हाथ में ज्यादा चोट पहुंची है, जबकि अन्य को हल्की फुल्की चोट आयी है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही निमियाघाट पुलिस पहुंची और सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरीडीह भेज दिया।