सोमवार, 2 मार्च 2020

छह अवैध शराब ठिकाने पर छापेमारी, 200 लीटर अवैध महुआ शराब नष्ट

छह अवैध शराब ठिकाने पर छापेमारी, 200 लीटर अवैध महुआ शराब नष्ट
 

सरिया(गिरिडीह): सोमवार को सरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के बंदखारो में संचालित छह अवैध शराब ठिकानों पर छापेमारी कर  लगभग 200 लीटर महुआ शराब नष्ट कर भठ्ठियों को तोड़ दिया। वंही तीन क्विंटल जावा महुआ, 20 किलो रावा गुड , दो बडा डेकचा, 4 छोटा डेकचा आदि जब्त किया।

पुलिस ने इस दौरान बंदखारो के प्रकाश मंडल, छोटी मंडल, शिबू मंडल, सहदेव मंडल, जहल मंडल व कारु मंडल के घर चल रहे अवैध शराब भठ्ठियों पर छपेमारी किया। लेकिन सभी कारोबारी भागने में सफल रहे।

इस सन्दर्भ में सरिया थाना में सभी अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध भादवि की धारा 272/273 एवं 47(A) उत्पाद  अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।  

छापेमारी टीम में एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आर.एन.चौधरी,एस आई अमरजीत सिंह, एएसआई मदन मिश्रा, रामस्वरूप सिंह, पुन ई उरांव  समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें