बेटी के जन्म पर युवा दम्पति ने मनाया जश्न,
गाड़ी सजा उसमें बेटी को लेकर आया घर
गिरिडीह । समाज में इन दिनों जंहा बेटी के जन्म पर कई तरह की बातें प्रचलित है वंही एक नवदम्पति में बेटी के जन्मपर कुछ ऐसा किया कि लोग उसकी वाह वाह कर रहे है।
सरकारी और सामाजिक स्तर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ जैसे आयोजन चलते रहते हैं। लेकिन समाज इस पर कितना अमल करता है। यह सर्वविदित है। ऐसे माहौल में एक युवा दंपत्ति ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जिसकी प्रशंसा करते लोग तक नही रहे।
दरअसल गिरिडीह जिले के सरिया के रहने वाले नवदम्पत्ति अवजीत अपनी पत्नी ममता को लेकर नाथ हॉस्पिटल रांची गये थे। जहां उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद अमूमन भारतीय परिवार थोड़ा मायूस होता है परंतु अवजीत व उनकी पत्नी ममता खूब खुश थे। दोनों ने पूरे अस्पताल परिसर में मिठाइयां बांटी। घर फोन किया तो घर में भी परिवार की खुशियां फोन पर ही दिखी। फिर अवजीत ने यह फैसला लिया कि वह अपनी बेटी को खूब शान ओ शौकत से घर लेकर जाएंगे।
आज जब अवजीत अपनी पत्नी ममता के साथ बेटी को लेकर अपने गांव के लिए निकले तो सबसे पहले गाड़ी को फूल व बैलून से सजाया। फिर बेटी को लेकर घर पहुंचे। घर पर भी बेटी का जोरदार स्वागत हुआ। निश्चित रूप से ऐसे युवा दंपत्ति समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। विशेष रूप से उस समाज के लिए जो सिर्फ बेटों के जन्म पर खुशियां मनाता है।
इस संबंध में पूछे जाने पर अवजीत व ममता ने बताया कि बेटी नहीं उनके घर लक्ष्मी,दुर्गा आई है। अब वह जमाना चला गया, जब लोग बेटे की बाट जोहते थे। बेटियों ने देश और दुनिया में मां-बाप का नाम रोशन किया है। अब कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जहां बेटियों ने अपनी धमक नहीं दी हो। इन्हें खुशी है कि ईश्वर ने पहली संतान के रूप में बेटी दी है। बेटी को लेकर इन्होंने खूब सपने देखें जो पूरे करने हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें