सियार को बचाने में ऑटो पलटी, दो की मौत, कई घायल
गिरिडीह : सियार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो ऑटो के पलटने से जंहा दो लोगों की मौत हो गयी वंही कई लोग घायल हो गये। घटना जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के चरकी टोंगरी के पास की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को जब यात्रियों से भरी ऑटो चरकी टोंगरी के समीप पहुंची तभी बीच सड़क पर एक सियार आ गया। जिसे बचाने के चक्कर मे ऑटो अनियंत्रित हो पलटी मार गयी। घटना में ऑटो चालक शमीम अंसारी (ठाकुरचक, डुमरी) एवं आकाश कुमार उरांव (कतरासगढ़) निवासी की मौत हो गयी। जबकि रीना महतो नामक एक महिला यात्री को दाहिनी हाथ में ज्यादा चोट पहुंची है, जबकि अन्य को हल्की फुल्की चोट आयी है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही निमियाघाट पुलिस पहुंची और सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरीडीह भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें