बाइक की डिक्की से उच्चको ने उड़ाये 40 हज़ार
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में अज्ञात उच्चके ने बाइक के डिक्की में रखे 40 हजार रुपए पर हाथ साफ किया है।
बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो निवासी मेघलाल महतो की पत्नी पार्वती देवी सोमवार को अपने देवर के साथ बाइक पर सवार होकर अटका एसबीआई बैंक शाखा पहुंची थी। उसने बैंक से 40 हजार रुपए की निकासी की और पैसे को बाइक की डिक्की में रख दिया था।
बैंक से थोड़ी दूरी पर बाइक खड़ा कर देवर और भाभी कुछ सामान की खरीददारी करने लगे। इसी दौरान उच्चकों ने बाइक की डिक्की से रूपए सहित बैंक खाता और एटीएम कार्ड को गायब कर दिया।
बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले से कोई शिकायत किसी ने थाने में नहीं की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें