सोमवार, 2 मार्च 2020

सरिया प्रखण्ड के परसिया पंचायत सेवक गिरफ्तार, गया जेल

सरिया प्रखण्ड के परसिया पंचायत सेवक गिरफ्तार, गया जेल
सरिया(गिरिडीह) : आंगनबाड़ी भवन निर्माण मामले में हुए गबन मामले में सोमवार को पंचायत सेवक गौरीशंकर प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में  मुखिया गीता देवी, उनके पुत्र अशोक तूरी व रामानुज सिंह को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है ।

 विदित हो कि वर्ष 2019 मे तात्कालीन बीडीओ  शशिभूषण बर्मा के पत्रांक संख्या 583 दिनाक 18 सितम्बर 2019 के माध्यम से दिये आवेदन के आलोक में सरिया थाना में केस नम्बर 128/ 19 धारा  414,420,467,468,471,409 के तहत परसिया की मुखिया गीता देवी, उसके पुत्र अशोक तुरी और रामानुज सिंह पर लाखों रुपया गबन का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था,जो अभी भी जेल मे हैं।

अनुसंधान के दौरान इस मामले में पंचायत सेवक गौरीशंकर प्रसाद की भी संलिप्तता पायी गयी और उसे भी नामजद कर सोमवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें