जनता दरबार में 87 फरियादियों ने लगायी उपायुक्त से फरियाद
गिरीडीह : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा मंगलवार को लगाये गये जनता दरबार मे जिले के विभिन्न प्रखंडो के 87 फरियादियों ने अपनी फरियाद उपायुक्त के समक्ष रखी।
फरियादियों ने सड़क, पेंशन, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, अतिक्रमण, जमीन मुआवजा, इलाज, राशन कार्ड, आपूर्ति, सिंचाई की व्यवस्था, मुआवजा से संबंधित भुगतान, लंबित वेतन भुगतान और बैंक जुड़े शिकायतों को उपायुक्त के समक्ष रखा।
उपायुक्त ने एक-एक कर उनकी शिकायतें सुनी और कुछ समस्याओ का त्वरित समाधान किया। वंही अन्य शिकायतों से जुड़े सम्बन्धित पदाधिकारियों को त्वरित मामले का निष्पादन का निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें