एसपी ने किया गावां थाना का निरीक्षण, दिया कई निर्देश
गावां : एसपी सुरेंद्र कुमार झा मंगलवार को गावां थाना का निरीक्षण करने पहुंचे। थाना पहुंचने पर जैप जवानों ने एसपी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। एसपी ने बारी बारी से सभी जवानों का टर्नआउट देखा। जवानों के बेहतर टर्न आउट से खुश होकर उन्हें रिवॉर्ड देने की बातें कही।
इस दौरान थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी समेत सभी दरोगा, जवान, चौकीदार चमचमाती वर्दी में नजर आ रहे थे। एसपी ने मौजूद दारोगा, व जवानों से हालचाल जाना। इसके बाद बारी बारी से सभी कक्ष का निरीक्षण किया।
इसी दौरान अपनी जमीन संबंधी समस्या लेकर थाना पहुंची तराई की एक महिला के समस्या को सुना। उन्होंने केस से सबंधित सभी फाईलों की जांच की और थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।
मौके पर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा, एएसआई पप्पू कुमार, चांद किस्कू, दीपक कुजूर, बीएन मुर्मू, अयोध्या पांडेय, परमेश्वर समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें