डीलर पर लगे आरोपों की जांच करने पहुंची टीम
बगोदर : बगोदर प्रखंड के उल्लीबार के डीलर बासुदेव साहू के खिलाफ कार्डधारियों के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एसडीएम के द्वारा गठित टीम ने सोमवार को गांव पहुंचकर मामले की जांच की।
उललीबार के कार्डधारियों ने डीलर बासुदेव साहू के खिलाफ विभाग के पास की थी। जिसके आलोक में जांचोपरांत डीलर पर कार्रवाई करते हुए दुकान को निलंबित कर दिया गया था जो आज भी निलंबित है।
सोमवार को आरोपों की जांच करने पहुंची टीम में एमओ रवीन्द्र कुमार उरांव, बगोदर डीलर संघ के अध्यक्ष सरवर खान, सचिव सचिदानंद सिंह शामिल थे। जिनके समक्ष कुछ कार्डधारियों ने बासुदेव साहू के पीडीएस दुकान से अनाज व केरोसिन का उठाव नहीं कराए जाने की बात कही तो कुछ कार्डधारियों ने उसी के पीडीएस दुकान को पुनः बहाल करते हुए अनाज व केरोसिन का वितरण कराने की राय दी।
एमओ श्री उरांव ने बताया कि कुछ कार्डधारियों ने बासुदेव साहू के पास तो कुछ ने दूसरे डीलर के पास अनाज और केरोसिन उठाव की गारंटी करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कार्डधारियों की मांग पर विभाग के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें