सोमवार, 2 मार्च 2020

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई समाज कल्याण की समीक्षात्मक बैठक, दिये कई निर्देश


उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई समाज कल्याण की समीक्षात्मक बैठक, दिये कई निर्देश
गिरीडीह : सोमवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में समाज कल्याण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त  द्वारा जंहा समाज कल्याण द्वारा किए गये कार्यों की समीक्षा की गई वंही संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना : बैठक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विवाह निबंधन का कार्य निरंतर जारी है। बताया गया कि बिरनी प्रखंड में 33 आवेदन हैं जिनमें से 4 लाभुक का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा सभी लाभुकों की सूची की मांग की गई तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वैसे लाभुक जो सभी आवश्यक कागजात दे रहे हैं उनका ही आवेदन स्वीकार किया जाए। 

मुख्यमंत्री सुकन्या योजना:  समीक्षा के क्रम में गांडेय, गिरिडीह शहरी क्षेत्र, देवरी, तिसरी में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का कम एंट्री पाया गया। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री सुकन्या योजना से संबंधित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, गांवां को भी लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 

सेविका/सहायिका एवं पोषण सखी का मानदेय : 
समीक्षा के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि गिरिडीह शहरी क्षेत्र के सेविका/सहायिका एवं पोषण सखी का जनवरी माह का मानदेय तथा अन्य सभी परियोजना के सेविका/सहायिका एवं पोषण सखी का दिसंबर तक का मानदेय भुगतान कर दिया गया है। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी सेविका सहायिका एवं पोषण सखी का मानदेय भुगतान फरवरी माह तक देना सुनिश्चित करेंगे। 

पोषाहार :  समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पोषाहार से संबंधित अनेक शिकायतें प्राप्त हो रही है। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पोषाहार से संबंधित प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करें एवं पोषाहार की उपलब्धता सुनिश्चित करें। तथा उपायुक्त के द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर पोषाहार की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। 

स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना :  समीक्षा के क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि तीन-चार एवं 5 फरवरी को केवल एसेसमेंट कैंप लगाया जाना है। तथा कैंप लगाने से संबंधित जानकारी दी गई। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कैंप लगाकर सामग्री वितरण करें एवं जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराएं हैं उतने ही लोगों से बिल ले। तथा उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि वेट मशीन के लिए सरकार को पत्राचार के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। 

मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र : समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि मॉडल आंगनबाड़ी के कार्यों में तेजी लाएं एवं संबंधित मुखिया जनप्रतिनिधि से संपर्क स्थापित कर मॉडल आंगनबाड़ी के कार्यों जल्द से जल्द पूर्ण करें।

सेविका/सहायिका का चयन :  समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा सेविका/सहायिका का चयन से संबंधित रिक्त पदों की जानकारी ली गई। तथा उपायुक्त के द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सेविका/सहायिका के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का निर्देश दिया गया। ताकि सेविका/ सहायिका से संबंधित कार्य प्रभावित ना हो।

पेयजल एवं स्वच्छता टीम : समीक्षा के क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता टीम के द्वारा बताया गया कि 19 मार्च को स्वच्छता दिवस मनाया जाना है। इस के उपलक्ष्य में पेयजल एवं स्वच्छता टीम के द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को स्वच्छ मिशन के कोष से 3-3 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। ताकि वे अपनी जरूरत की सुविधाएं जैसे, साबुन, चटाई, हैंड वाश आदि सामानों की खरीददारी कर मॉडल आंगनबाड़ी को स्वच्छ एवं सुंदर रखें। साथ ही जो आंगनबाड़ी केंद्र सबसे सुंदर पाया जाएगा उसे प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।  

बैठक में ये थे उपस्थित :  जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जेएसएलपीएस के टीम पेयजल स्वच्छता की टीम के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें