सोमवार, 2 मार्च 2020

एसपी ने किया मुफ्फसिल थाना का निरीक्षण, दिये कई निर्देश

एसपी ने किया मुफ्फसिल थाना का निरीक्षण, दिये कई निर्देश
गिरीडीह: एसपी सुरेंद्र कुमार झा सोमवार को मुफ्फसिल थाना पहुंचे और थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाने के कागजातों का निरीक्षण किया। तथा थाना प्रभारी, समेत वँहा मौजूद पदाधिकारियों से बातचीत भी किया। इस दौरान उन्होंने कई टिप्स व हिदायते भी दी।
थाना निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना के आवश्यक कागजातों व पंजियों की गहन छानबीन की। एसपी ने कई आवश्यक निर्देश भी दिए। जिनमें लंबित मामलों को यथाशीघ्र निपटारा करने, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि शामिल है। नियमित रूप से वाहनों के कागजात जांच करने, हेलमेट के प्रति बाइकरों में जागरूकता पैदा करने एवं थाना में फरियाद लेकर आए महिलाओं और वृद्ध जनों पर विशेष ध्यान रखें। 

इसके पूर्व थाना पहुंचने पर एसपी को थाने में दी गयी गार्ड ऑफ ऑनर। इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी मुकेश कुमार लुनायत व इंस्पेक्टर रत्नेश ठाकुर सहित सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें