अवैध तरीके से संचालित आरा मिल में छापेमारी, डेढ़ लाख की कीमती लकड़ी जब्त
बगोदर : वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को अवैध तरीके से संचालित आरा मिल में छपेमारी कर जंहा आरा मिल के उपस्कर जब्त किये वंही लगभग डेढ़ लाख कीमत की विभिन्न प्रजाति की लकड़ियां बरामद की। घटना सरिया वन प्रक्षेत्र अंतर्गत विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चिहुटिया जंगल की।
बताया जाता है कि सरिया वन क्षेत्र के रेनजर अभय कुमार सिन्हा तथा बगोदर बिट के वनपाल प्रभु नाथ दुबे समेत अन्य वन कर्मी सोमवार दोपहर बाद चिहुटिया जंगल में महीनों से संचालित रीतलाल महतो के अवैध आरा पहुंचे और छापेमारी की। जहां यूकेलिप्टस सखुआ तथा सेमल की लकड़ियां तकरीबन 20 बोटा मौके पर से बरामद की गई।
जिसे वन विभाग के अधिकारी सरिया रेंज कार्यालय ले गए।
बताया जाता है कि विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में अवैध आरा मिल संचालित होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को मिली थी। पूरी तैयारी के साथ 20 की संख्या में वन विभाग के लोग पहुंचे जहां उन्हें सफलता मिली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें