माहुरी समाज की कुलदेवी सिद्धिदात्री मां मथुरासनी की पूजा हर्षोल्लास सम्पन्न
*निकली गयी प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
गिरिडीह : मंगलवार को जिले में माहुरी समाज की कुलदेवी माँ मथुरासिनी का पूजनोत्सव जिले के विभिन्न प्रखंडों में काफी धूम धाम के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान जंहा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन, प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया।
हमारे सरिया संवाददाता के अनुसार : सरिया में दो दिवसीय माँ मथुरासनी पूजा का पहला दिन पूरे विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ। मंगलवार को पूजनोत्सव के पहले दिन सरिया माहुरी समाज की महिला पुरुषों द्वारा धार्मिक भजनों व जयकारो के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी सरिया के गणेश मंदिर रोड स्थित तरवे मैदान से निकाल पूरे सरिया बाजार का भ्रमण कर पूजा स्थल पहुंच समाप्त हुई। दोपहर एक बजे से पुरोहित दयानन्द पांडेय ने माँ मथुरासनी का विधिवत पूजन प्रारम्भ किये जिसमे अनिल कुटरियार सपत्नी बतौर यजमान शामिल थे। पूजनोत्सव के बाद आरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उसके बाद समाज के लोगो व आगन्तुको के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
मौके पर समाज के बच्चे व लड़कियों द्वारा गीत संगीत एवम नृत्य प्रस्तुत किया गया। जबकि सरिया एवं विष्णुगढ़ से पधारे मंडली द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
माँ मथुरासिनी के पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष आशीष तरवे, सचिव अमितेश कुटरियार, परमामन्द, संजय तरवे, संदीप तरवे, रॉकी, सुबोध बैसखियार, मोतीलाल कुटरियार समेत कई लोगो ने अहम भूमिका अदा की ।
बेंगाबाद संवाददाता के अनुसार : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार को बेंगाबाद में माहुरी समाज की कुलदेवी सिद्धिदात्री मां मथुरासनी की पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवक तथा युवतियां शरीक हुई। मां मथुरासनी की प्रतिमा को स्थापित कर बड़े ही धूमधाम से पूजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस पूजन को सफल बनाया।
जिसमें माहुरी नवयुवक संघ की अहम भागीदारी रही। पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया साथ ही भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें पंक्तिबध होकर लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें समाज के ही युवा वर्गों के द्वारा भागीदारी ली गई और उसके पश्चात पारितोषिक वितरण किया गया। इस अवसर पर उद्भव भदानी निशू, आशुतोष कुमार ,पूर्व मुखियाअजय राम, मोहन राम, मदन राम, अजय राम चरण पहाड़ी, अरुण राम ,रविंद्र कुमार, अशोक राम ,लक्ष्मी राम, भरत राम ,सतनारायण राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
वंही जमुआ संवाददाता ने बताया कि मथुरासिनी पूजा को लेकर प्रखंड निकली भव्य कलशयात्रा।
माहुरी समाज की कुलदेवी माँ मथुरासिनी की पूजा अर्चना जमुआ क्षेत्र के कई स्थानों पर धूमधाम से की जा रही है।
मंगलवार को सुबह में प्रखंड के जमुआ, मिर्जागंज, खरगडीहा, रेम्बा, चुंगलो, मनकडीहा आदि गांव में कलशयात्रा के बाद विधिवत रूप से पूजा की शुरुआत की गयी। कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित पर मथुरासिनी पूजा की जा रही है। पूजा के बाद ग्रामीणों के बीच महाप्रसाद का वितरण सामूहिक रूप से किया गया। वंही बुधवार को पुष्पांजली, हवन आदि के बाद प्रतिमा का विसर्जन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
जमुआ में हो रही पूजा के सफल आयोजन में अजित राम, बीरेंद्र राम, आशीष भदानी, प्रमोद गुप्ता, आशीष रंजन, संतोष गुप्ता, जीतू गुप्ता, सोनू गुप्ता, राजेश गुप्ता, अनुज सेठ, मनोज सेठ आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें