मंगलवार, 17 मार्च 2020

ट्रेक्टर ने मारी टक्कर, दुर्घटना में महिला की मौत

ट्रेक्टर ने मारी टक्कर, दुर्घटना में महिला की मौत
गिरिडीह : मंगलवार की सुबह गिरिडीह- धनबाद मुख्य मार्ग पर बरवाडीह करबला के निकट एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक जख्मी हो गया। मृतक महिला शैल कुमारी देवी मुफस्सिल थाना अंतर्गत पांडेयडीह मैगजीनिया गांव की रहनेवाली थी। शैल कुमारी देवी अपने भतीजे सोनू कुमार दास के साथ बाइक से अपनी मायके धनबाद जिले के टुंडी थाना अंतर्गत बराकर जा रही थी।

बरवाडीह करबला के पास पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों फुआ-भतीजा जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तुरंत दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टर न शैल को मृत घोषित कर दिया। जख्मी सोनू का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

मृतक के गांव मैगजीनिया से बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना ले गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें