मंगलवार, 17 मार्च 2020

तारा में बीओआई जमुआ शाखा ने लगाया केसीसी ऋण शिविर

तारा में बीओआई जमुआ शाखा ने लगाया केसीसी ऋण शिविर
जमुआ : जमुआ प्रखण्ड के तारा पंचायत बीओआई बीसी पॉइन्ट में मंगलवार को बीओआई जमुआ उप शाखा प्रबंधक जय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। 

श्री सिन्हा ने कहा कि पीएमकेएसवाय के तहत लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि बेहतर व उन्नत तकनीक से चक्रानुक्रम कृषि कर आय में वृद्धि कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें। कहा कि बीसी के द्वारा आवश्यक दस्तावेजीकरण कर मुखिया या कृषक मित्र से प्रमाणित करवाकर बैंक में जमा किया गया था जिसका ऑनलाइन  कर दिया गया है। बीसी के पहचान पर ही लाभुकों को केसीसी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी है। मुखिया प्रतीनिधि टिकैत राय ने कहा कि ऋण मुहैय्या कराने के पूर्व लाभुक किसानों का सत्यापन व केसीसी उपलब्ध कराना बेहद ही सकारात्मक  पहल है। नागरिक व बैंक के बीच बीसी सेतु की तरह है जो बैंकिंग सेवा, सुविधा पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। 

उक्त अवसर बैंक सहायक शिवनंदन भट्ट बबलू, बीसी रामदेव प्रसाद वर्मा, सीएससी वीएलई पंकज कुमार वर्मा, लाभुक कृषक सलीम अंसारी,रीतलाल महतो,जोगन वर्मा,सुनीता देवी,गुड़िया देवी,तब्बसुम बीबी,अजमेरी खातून,एतवारी महतो,बंटी राय आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें