बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नीलाम किये गये जमीन पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दिलाया कब्जा
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह में दीप शिखा पेपर मील के जमीन की नीलामी के बाद मंगलवार को सीओ रविंद्र सिन्हा व पुलिस की मौजूदगी में मनीष तपसे को कब्जा दिलवाया गया। बता दें कि नीलामी में 8 एकड़ 14 डिसमिल ज़मीन की हुई थी। लेकिन इसमें 2 एकड़ 7 डिसमिल ज़मीन जीएम लैंड है। जिसको लेकर सीओ के द्वारा सरकारी आदेश से जुड़ा बोर्ड लगा दिया गया।
बताया गया नवंबर माह में ही नीलामी प्रक्रिया हुई थी जिसके बाद मंगलवार को ज़मीन पर कब्जा दिलवाया गया। मौके पर नफरत उप समाहर्ता, बैंक मैनेजर राजीव कुमार, महतोडीह पिकेट प्रभारी आर एस झा आदि मौजूद थे।
दूसरी ओर यह चर्चा आम है कि दीपशिखा पेपर मिल की ज़मीन नीलामी में बैंक ने काफी झोलझाल किया है। ऊंची बोली लगाने वाले को जमीन नहीं दी गयी है। सुविज्ञ सूत्र बताते हैं कि सम्बंधित बैंक कर्मियों द्वारा ऑक्शन में भाग ले रहे दूसरे लोगों द्वारा ज्यादा बोली लगाने के बावजूद सर्वमंगला कंपनी को 3 करोड़ 68 लाख 5 हजार में ज़मीन दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें