लंगटा बाबा कॉलेज कर्मियों ने निकली रैली
*दिया कोरोना से बचाव की जानकारी
जमुआ : लंगटा बाबा महाविद्यालय मिर्जागंज द्वारा प्राचार्य प्रो कमल नयन सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जनजागरूकता रैली निकाली गई।
प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि विश्व को इस महामारी ने अपनी चपेट में लिया है लोग आक्रांत हो रहे हैं इस वायरस के नियंत्रण की दिशा में सबको मिलकर कदम बढ़ाना होगा। डरने की नही अपितु मिलकर लड़ने की जरूरत है। वायरस के लक्षण व बचाव की विस्तृत जानकारी देते हुए सावधानी सतर्कता बरतने के लिए उत्प्रेरित किया गया।
संदेश परक रैली में ब्याख्याता प्रो वरुण कुमार सिंह, प्रो किशुन राणा,प्रो दिलीप कुमार सिंह, प्रो अजय कुमार,प्रो सतीश कुमार, प्रो सुनील कुमार वर्णवाल, प्रो ललन कुमार शर्मा, प्रो विनोद कुमार राय, प्रो अवधेश कुमार गोस्वामी, जयप्रकाश सिंह,जनार्दन पाण्डेय,सुरेंद्र पाण्डेय, मजहर हुसैन, चंदन कुमार, कलावती साहा, राजलक्ष्मी देवी,झलमल यादव,नंदकिशोर राय, संजय सिंह, दयानंद सिंह,सरयू राम,अर्जुन यादव आदि शिक्षकेतर कर्मी,विद्यार्थी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें