बेंगाबाद पहुंचे डीआरडीए परियोजना पदाधिकारी
बेंगाबाद/ गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड में बीते दिनों मनरेगा योजना अंतर्गत सामग्री भुगतान सीधे लाभुकों के खाते में नहीं कर वेंडरों के खाते में किए जाने की शिकायत पर डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ कुमार अभिषेक, बीपीओ सुरेंद्र कुमार की उपस्थिति में पंचायत सेवक, मुखिया तथा रोजगार सेवक के साथ बंद कमरे में बैठक किया।
बैठक की समाप्ति के बाद परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार ने बताया की मनरेगा से संबंधित अभिलेखों की मांग की गई है। अभिलेखों की जांच कर स्थल का निरीक्षण किया जाएगा। तत्पश्चात ही इस विषय पर कुछ कहा जा सकता है।
विदित हो कि मनरेगा के तहत करोड़ों रुपए का सामग्री भुगतान लाभुकों के खाते में किए जाने से शिकायत मिलने पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जांच दल का गठन किया गया। जिसमें सदर एसडीओ राजेश प्रजापति और डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार शामिल थे।
मंगलवार को एसडीओ राजेश प्रजापति इस दल में शामिल नहीं थे। सिर्फ परियोजना पदाधिकारी ने ही बंद कमरे में बैठक की। बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान जो बातें छन कर आई। उसके अनुसार सभी को यह निर्देश दिया गया कि अभिलेख तैयार कर लाएं और उसके पश्चात एसडीओ साहब इसकी जांच करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें