हिन्दू नववर्ष 25 मार्च को होंगे विविध धार्मिक अनुष्ठान
बैठक कर बनी रणनीति
जमुआ : जमुआ पंचमन्दिर परिषर में 25 मार्च को हिंदू नव वर्ष की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया।
सामाजिक समरसता प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि किसी भी धर्म को ठेस नहीं पहुंचाना है सभी धर्म का सम्मान करते हुए हिंदू अगामी 25 मार्च को वर्ष प्रतिपदा को हिंदू नव वर्ष के रूप में मनायें।
खण्ड प्रमुख बालगोविंद यादव, गौरक्षा प्रमुख विनय कुमार ने कहा कि धर्म व कर्म एक दूजे के अनुपूरक है। अध्यात्म व विज्ञान के सम्मिश्रण से राष्ट्र की समुन्नति सुनिश्चित होता है। राष्ट्रधर्म को उत्प्रेरित करनेवाली ही सर्वश्रेष्ठ धर्म होता है जो विश्व बंधुत्व ,सद्विचार, समानता, मानवता का संदेश सनातन धर्म संस्कृति में निहित है। 25 मार्च को हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मनाने की ठोस रणनीति तैयार किया गया।
उक्त अवसर पर निवास कुमार पाण्डेय, अधीर वर्मा,लखन मंडल,पीयूष कुमार, मनीष वर्णवाल, राम रतन कुमार,राजेश कुमार, मुकेश यादव,दिनेश कुमार, संतोष कुमार,सुरेंद्र कुमार,कामदेव कुमार,देव कुमार पाण्डेय आदि मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें