दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में वनांचल कॉलेज गिरिडीह की टीम ने मारी बाजी
मंचासीन अतिथिगण
बेंगाबाद/ गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेंगाबाद इकाई द्वारा बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत झलकडीह पंचायत में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया किया गया था। जिसका समापन सोमवार देर शाम को विजेताओं को पुरस्कृत कर किया गया। फाइनल मैच वनांचल कॉलेज गिरिडीह एवं बेंगाबाद के बीच खेला गया जिसमें वनांचल कॉलेज ने 20 रनों से विजय हासिल की।
फाइनल मैच का उद्घाटन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम प्रमुख सह पूर्व प्रदेश मंत्री रौशन सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला प्रचारक विकास गौतम एवं मुखिया प्रतिनिधि नुनूलाल मुर्मू ने फीता काटकर किया ।
खेलाड़ियो, कार्यकर्ताओं एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए टूर्नामेंट के मुख्य अथिति रौशन सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव सभी क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म देने का काम किया है। इसी कड़ी में बेंगाबाद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर गाँवों से प्रतिभा को निकालने का काम किया जा रहा है, ताकि यह प्रतिभा एक मजबूत राष्ट्र निर्माण का काम कर सके। कहा कि एक मजबूत राष्ट्र निर्माण तभी संभव है जब गांव की प्रतिभाओं को निकालकर एक प्लेटफार्म दिया जाएगा।
बिरसा कल्ब झलकडीह एवं हनुमान मेंशन के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में जंहा समाजसेवी मोहम्मद अनवर, विपिन सिंह, वार्ड सदस्य प्रगण हेंब्रोम अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वंही प्रकाश मण्डल, अश्विनी सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ईश्वर मण्डल, सहोदर मण्डल, कैलाश मण्डल, अल्फ़्रेड टुडू, दीपक मुर्मू, संजीत मुर्मू, दिलीप हेम्ब्रोम, दीपक सोरेन ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। टूर्नामेंट में टूर्नामेंट का मंच संचालन मेराज आलम ने किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें