मंगलवार, 17 मार्च 2020

ससुराल में मिला दामाद का खून से लथपथ लाश, मृतक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप

ससुराल में मिला दामाद का खून से लथपथ लाश
गिरिडीह : नवडीहा ओपी क्षेत्र के गम्हरिया गांव स्थित ससुराल में दामाद का खून से लथपथ शव मिला है। मृतक के पिता हेमलाल ने ससुराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि मृतक की पत्नी डुमरी देवी इसे खुदकुशी बता रही है। वहीं घटना के बाद से ही मृतक की पत्नी डुमरी देवी के माता पिता फरार बताये जाते हैं।  

इधर मामले की सूचना पर मंगलवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशमुण्डा के बंधाबाद गांव निवासी हेमलाल दास का 25 वर्षीय पुत्र बबलू दास का विवाह गत वर्ष 2019 के जुलाई महीने की सात तारीख को हुआ था। बताया गया कि मृतक का ससुर बेटी डुमरी देवी को ससुराल नहीं भेज रहे थे। इस कारण दामाद बबलू से उनका विवाद चल रहा था। बबलू पत्नी की विदाई के लिए अड़ा था। विदा नहीं किये जाने के कारण तीन महीने से वह भी ससुराल में रह रहा था। इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई लेकिन वासुदेव अपनी बेटी को विदा नहीं कर रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें