नवडीहा पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित
जमुआ/ गिरिडीह : सोमवार को नवडीहा पंचायत सचिवालय में पूर्व निर्धारित तिथि के तहत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अंचलाधिकारी रामबालक कुमार, प्रभारी अंचल निरिक्षक कृष्णानन्द झा व राजस्व कर्मचारी लाला अशोक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
अंचलाधिकारी रामबालक कुमार ने कहा कि रैयतों को जमीन सम्बन्धित जो भी समस्या है । मौके पर उसका निष्पादन किया जाएगा कहा कि पहले आफ लाइन में कर्मचारी रसीद काटते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है सभी कार्य आन लाइन होगा रसीद , दाख़िल ख़ारिज जमीन से सम्बंधित सभी कार्य आन लाइन होगा करीब एक सो से अधिक आवेदकों ने अपना आवेदन पत्र जमा किया जमा आवेदन पत्र की जांच कर सही पाए गए आवेदन के आधार पर आन द स्पाट आन लाइन रसीद निर्गत किया गया म्यूटेशन करवाने को लेकर सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुआ म्यूटेशन के लिए पहले प्रज्ञा केंद्र में आन लाइन करवाने को कहा कई महिलाओं ने भी दाखिल ख़ारिज करवाने को लेकर अंचलाधिकारी को आवेदन पत्र सौंपा।
मौके पर नवडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश महतो, सुनीता सिंह ,शेलेस सिंह ,राजेश कुमार यादव , राजू रजक, त्रिभुवन सिंह, नेम महतो, केशव प्रसाद सिंह, टुपलाल महतो, लखन पासी, संदीप कुमार वर्मा, अनमोल कुमार वर्मा, अनमोल कुमार ,प्रज्ञा केंद्र वीएलई सरस्वती देवी आदि उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें